Advertisment

July LPG Price Cut: महीने के पहले दिन बड़ी खुशखबरी! 58 रुपए सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, अब मिलेगा इतने रुपए का

July 2025 LPG Price Cut: महीने के पहले दिन बड़ी खुशखबरी! 58 रुपए सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, अब मिलेगा इतने रुपए का lpg-price-cut-july-2025-58-rupee-sasta-hua-gas-cylinder-check-new-rate-delhi-mumbai-utility-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
LPG Gas Cylinder Hack

LPG Gas Cylinder Hack

1 July 2025 LPG Price Cut Gas Cylinder ke Naye Rate: जुलाई का महीना शुरू होने के पहले दिन जनता के लिए खुशखबरी मिली है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने एक बार फिर गैस सिलेंडर के रेट में कटौती की है। ताजा जानकारी के अनुसार तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती का ऐलान किया है।

Advertisment

नई कीमतें आज 1 जुलाई 2025 से लागू हो गई हैं। इस कटौती का फायदा खासतौर पर होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों जैसे व्यवसायिक संस्थानों को मिलेगा। आपको बता दें ये कटौती 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर पर की गई है। जिसमें 58 रुपए दाम घटा दिए गए हैं।

दिल्ली से मुंबई तक कमर्शियल सिलेंडर के नए रेट

इंडियन ऑयल (IOCL) की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर अब 58.50 रुपये सस्ता होकर 1723.50 रुपये से घटकर 1665 रुपये का मिल रहा है।

  • कोलकाता: 1826 रुपये से घटकर 1769 रुपये
  • मुंबई: 1674.50 रुपये से घटकर 1616.50 रुपये
  • चेन्नई: 1881 रुपये से घटकर 1823.50 रुपये
Advertisment

जून में भी हुई थी सिलेंडर के दामों में कटौती

गौरतलब है कि पिछले महीने जून 2025 में भी कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 24 रुपये तक की कटौती की थी।

  • दिल्ली में 1747.50 रुपये से घटकर 1723.50 रुपये
  • कोलकाता में 1850 रुपये से घटकर 1826 रुपये
  • मुंबई में 1698.50 रुपये से घटकर 1674.50 रुपये
  • चेन्नई में 1905 रुपये से घटकर 1881 रुपये हो गया था।

क्यों होती है हर महीने कीमतों में समीक्षा?

तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती हैं। ये समीक्षा क्रूड ऑयल की इंटरनेशनल कीमत, रुपये की स्थिति और अन्य बाजार कारकों के आधार पर की जाती है। खासकर 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर में कटौती का असर होटल और अन्य व्यवसायों पर पड़ता है, जो बड़ी मात्रा में गैस का इस्तेमाल करते हैं।

Advertisment

घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत जस की तस

जहां कमर्शियल सिलेंडर सस्ता हुआ है, वहीं 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

दिल्ली: 853 रुपये

कोलकाता: 879 रुपये

मुंबई: 852.50 रुपये

चेन्नई: 868.50 रुपये

गौरतलब है कि घरेलू सिलेंडर के ये रेट 8 अप्रैल 2025 के बाद से अब तक स्थिर हैं।

utility hindi news LPG Price cut 1 July 2025 58 rupee sasta hua gas cylinder check new rate delhi mumbai
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें