Advertisment

LPG Gas Cylinder Price : पहली तारीख पर बड़ी खुशखबरी! 37 रुपए सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, रेट कम होने के बाद अब मिलेगा इतने का

author-image
Preeti Dwivedi
LPG Gas Cylinder Price : पहली तारीख पर बड़ी खुशखबरी! 37 रुपए सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, रेट कम होने के बाद अब मिलेगा इतने का

नई दिल्ली। महीने की पहली तारीख LPG Gas Cylinder Price को जनता को राहत भरी खबर life style मिली है। पे​ट्रोलियम कंपनियों द्वारा lpg गैस सिलेंडर की कीमत में 37.50 रूपए यानि करीब 38 रुपए की कटौती की है। आपको बता दें ये कटौती 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर पर की गई है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, आज कॉमर्शियल गैस सिलेंडर यानी 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर पर 37.50 रुपये प्रति सिलेंडर तक दाम घटे हैं। राजधानी दिल्ली में अब एक 19 किलो वाला सिलेंडर 1859.50 रुपये में मिलेगा। सितंबर में इसकी कीमत 1885 रुपये थी घरेलू गैस सिलेंडर में किसी भी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। बीते माह यानि सितंबर की शुरूआत में भी कमर्शियल गैस सिलेंडर में 95 रुपए की कटौती की गई है।

Advertisment

घरेलू सिलेंडर नहीं कोई बदलाव —
आपको बता दें कमर्शियल में तो बदलाव हुआ है लेकिन घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में किसी भी तरह का कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। इसकी कीमतों में 19 मई को बदलाव हुआ था। तब दिल्ली में इनकी कीमतों को 1003 रुपए से बढ़ाकर 1053 रुपए किया गया था। कोलकाता में घरेलू LPG के दाम 1079 रुपए, मुंबई में 1052 रुपए और चेन्नई में 1068.50 रुपए हैं।

देश के चार बड़े महानगरों में ये रही नई कीमत —
दिल्ली — 1859.50
कलकत्ता — 1959.00
मुंबई — 1811.00
चैन्नई — 2009.50

LPG LPG cylinder lpg gas cylinder IOCL lpg price lpg price today lpg gas gas price LPG cylinders LPG Gas Cylinder Price Hike LPG Gas Cylinder price 1 october 2022 LPG Gas Cylinder price cut LPG price cut LPG price IOCL LPG prices in Delhi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें