Advertisment

LPG Gas Cylinder Price: एलपीजी गैस की कीमतों में हुआ बदलाव, अब सिलेंडर के लिए चुकाने होंगे इतने रुपए

author-image
Bansal news
LPG Gas Cylinder Price: एलपीजी गैस की कीमतों में हुआ बदलाव, अब सिलेंडर के लिए चुकाने होंगे इतने रुपए

नई दिल्ली। LPG Gas Cylinder Price: एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों एक बार फिर से बदलाव किया गया है। पिछले महीने ही गैस सिलेंडर के दामों में 83 रुपए की कमी की गई थी। हर महीने में एलपीजी गैस के दाम परिवर्तन होता है। पिछले महीने गैस कीमत 83 रुपए की कमी होने से लोगों को थोड़ी राहत मिली थी। लेकिन अब एक फिर गैस के दाम बढ़ा दिए गए है। तेल कंपनियों ने 4 जुलाई को गैस सिलेंडर के दोमों में 7 रुपए की बढ़ोतरी की है।

Advertisment

इस प्रकार रहेंगी नई कीमतें

अब कमर्श‍ियल एलपीजी गैस का 19 किलो सिलेंडर 1773 की जगह 1780 में मिलेगा। बता दें कि पिछले चार माह से तेल कंपनियों की तरफ गैस के दामों में कटौती की जा रही थी। 1 मार्च को सिलेंडर के दाम 2119 रुपए थे जो बाद में अप्रैल के महीने में घटकर 2028 हो गए थे।

वहीं मई के महीने में कीमत और घटी मई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1856 .50 रुपए थी । इसके बाद यह जून के महीने में 1773 रुपए हो गई। वहीं अब आज 4 जुलाई इसकी कीमतों में बढ़ोतरी करते हुए 7 रुपए बढ़ाए गए है।

lpg price lpg gas price Oil companies commercial gas price एलपीजी कीमत एलपीजी गैस कीमत कमर्शियल गैस कीमत तेल कंपनियां
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें