/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-04-02-at-11.39.47.jpeg)
LPG Gas Cylinder Price: दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें घट गई हैं। दिल्ली में 14.2 किलो एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें 819 रुपये की जगह 809 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा मायानगरी मुंबई में यही रेट में मिलेगा और कोलकाता में 845.50 रुपये की जगह 835.50 रुपये में सिलेंडर मिलेगा। वहीं चेन्नई में 835 रुपये की जगह 825 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर दिया जाएगा।
कैसे चेक करें अपने शहर में गैस सिलेंडर की कीमतें-
अगर आप अपने शहर में गैस सिलेंडर की कीमतें जानना चाहते हैं तो आप इस लिंक पर जाकर चेक कर सकते हैं। (https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx)।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बताया कि उसने एलपीजी सिलिंडर की कीमत में 10 रुपए की कटौती का फैसला किया है। नई कीमत 1 अप्रैल से लागू हो चुकी है। सूत्रों का कहना है कि इंटरनेशनल मार्केट में फिर से कच्चे तेल का भाव गिर रहा है, इस वजह से इन उत्पादों की कीमतों में गिरावट आई है।
पिछले दो महीने में 125 रुपए महंगा हुआ गैस सिलिंडर
पिछले कुछ समय से कुकिंग गैस की कीमत में केवल उछाल आया है। फरवरी और मार्च के महीने में रसोई गैस की कीमत में 125 रुपए का इजाफा हुआ है। 4 फरवरी को कीमत में 25 रुपए का उछाल आया, उसके बाद 15 फरवरी को कीमत में 50 रुपए का उछाल आया, उसके बाद 25 फरवरी को फिर 25 रुपए और 1 मार्च को फिर से 25 रुपए की तेजी आई।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us