/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/98f4e7e9-16dd-4810-9b1b-ab5d450e614f.jpg)
नई दिल्ली। आप भी अगर एलपीजी कनेक्शन लेना चाह रहे हैं लेकिन आप के पास कोई एड्रेस प्रूफ नहीं है तो यह खबर आपके लिए है। अब आप बिना एड्रेस प्रूफ के भी रसोई गैस खरीद सकते हैं। दरअसल इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने अब रसोई गैस सिलेंडर घर लाने के लिए एड्रेस की बाध्यता को खत्म कर दिया है। जिसके बाद अब आप बिना एड्रेस प्रूफ के भी रसोई गैस ले सकते हैं।
इस तरह खरीद सकते हैं सिलेंडर
अब ग्राहक बिना एड्रेस प्रूफ के बहुत आसानी से रसोई गैस सिलेंडर खरीद सकते हैं। इसके लिए आप शहर में इंडेन गैस डिस्ट्रीब्यूटर से 5 किलो की रसोई गैस सिलेंडर खरीद सकते हैं और खास बात तो यह है कि इसके लिए आपको किसी भी तरह का कोई डॉक्यूमेंट देने की जरूरत नहीं है।
सिलेंडर की देनी होगी कीमत
बिना डॉक्यूमेंट के सिलेंडर खरीदने के लिए आपको केवल सिलेंडर की कीमत ही चुकानी होगी। वहीं यह सिलेंडर आप प्वाइंट ऑफ सेल पर जाकर खरीद सकते हैं। बता दें कि कुछ समय पहले तक यह नियम था कि जिन लोगों के पास एड्रेस प्रूफ नहीं है उन लोगों को गैस सिलेंड नहीं दिया जाता था। हालांकि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने आम लोगों को राहत देते हुए अब इस नियम को बदल दिया है। अब लोग बिना एड्रेस प्रूफ के भी रसोई गैस सिलेंडर खरीद सकते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें