Advertisment

LPG Gas Cylinder: गैस उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत, राजधानी में आज से शुरू हुई वितरक बदलने की सुविधा

author-image
Bansal News
LPG Gas Cylinder: गैस उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत, राजधानी में आज से शुरू हुई वितरक बदलने की सुविधा

भोपाल। ओएमसी उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। अब उपभोक्ता अपने हिसाब से गैस वितरक चुन सकते हैं। दरअसल तेल  कंपनियों (ओएमसी) ने अपने ग्राहकों को बड़ी सुविधा दी है। जिसके बाद अब उपभोक्ता गैस वितरक बदल सकते हैं। वहीं यह सुविधा आज से राजधानी भोपाल के साथ,इंदौर और ग्वालियर में शुरू हो गई है। हालांकि अभी यह सुविधा केवल आईओसीएल की इंडेन गैस के ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध करवाई जा रही है। वहीं बाद में इस सुविधा को अन्य गैस उपभोक्ता के लिए भी कर दिया जाएगा। इस सुविधा के शुरू होने के बाद अब उपभोक्ताओं को गैस बुकिंग में और आसानी होगी।

Advertisment

इस तरह ले सकते हैं सुविधा का लाभ
जानकारी के अनुसार अगर आप भी इस सुवधा का लाभ लेना चाहेते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले IndinOil One एप को डाउनलोड करना होगा बता दें कि इस ऐप को आप अपने मोबाइल फोन और लेपटॉप दोनों में डाउनलोड कर सकते हैं। आप जैसे इस ऐप को डाउनलोड करके रजिस्ट्रेशन करेंगे तो लोकेशन ट्रैक होते ही आपके सामने आपके एरिया में सेवाएं दे रहीं या फिर देने की इच्छा रखने वाली गैस सभी गैस एजेंसियों के विकल्प आ जाएंगे। इन एजेंसियों में से आप जिसे चाहे उसका चुनाव कर सकते हैं। बता दें कि राझानी में यह सेवा आज से शुरू हो गई है। वहीं 20 अगस्त से बुकिंग लेने वाले करीब 1 लाख लोगों को यह सुविधा का लाभ मिल सकेगा।

समय पर आएगी गैस
अक्सर देखा गया है कि गैस वितरक समय पर सिलेंडर नहीं पहुंचाता है। अब इस सुविधा के बाद ग्राहकों को पास विकल्प होगा जिसके मदद से वह अपने मनमुताबिक दूसरी गैस एजेंसी से बुकिंग या दूसरा वितरक चुन सकते हैं।

hindi news news today MP Breaking News madhya pradesh LPG mp news in hindi MP Politics MP Live News Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज़ लाइव breaking news in hindi news in hindi gas gas cylinder Channel MP news hindi Hindi MP News In Hindi Today mp breaking News Hindi Madhya News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh News in Hindi Today MP Breaking Headlines live MP news Madhya madhya Pradesh MP Live today MP lpg price customer IOCL news lp lpg gas lpg india LPG latest news lpg news News Hindi Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh इंडियन ऑयल breaking Channel cylender lpg cylenger cylinder cylinder LPG Gas Cylinder without address proof Cylinder without address proof lpg india distributor gas distributor gas refilling in hindi Pradesh live modi government lP gas LPG latest LPG lpg lpg nearest MP gas mp latest news business news lpg refill politics News in Hindi MP portability Samachar in Hindi news कॉरपोरेशन मध्य प्रदेश समाचार breaking business
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें