Advertisment

प्रदेश सहित देशभर में LPG डिस्ट्रीब्यूटर्स की हड़ताल: सेवा शुल्क बढ़ाने की मांग पर सिलेंडर डिलीवरी बंद, उपभोक्ता परेशान

LPG Distributors Strike: देशभर में LPG वितरकों की हड़ताल से सिलेंडर डिलीवरी बंद, भोपाल सहित एमपी में उपभोक्ता परेशान, सेवा शुल्क बढ़ाने की मांग तेज।

author-image
Wasif Khan
प्रदेश सहित देशभर में LPG डिस्ट्रीब्यूटर्स की हड़ताल: सेवा शुल्क बढ़ाने की मांग पर सिलेंडर डिलीवरी बंद, उपभोक्ता परेशान

हाइलाइट्स

  • देशभर में LPG वितरकों की हड़ताल

  • सेवा शुल्क बढ़ाने की मांग पर ठप डिलीवरी

  • भोपाल में उपभोक्ता लौटे खाली हाथ

Advertisment

LPG Distributors Strike: मध्यप्रदेश सहित पूरे देश में LPG गैस वितरक आज (06 नवंबर) हड़ताल पर हैं। वितरकों की मुख्य मांग है कि सेवा शुल्क (service charge) को 35 रुपए से बढ़ाकर 110 रुपए किया जाए। इस मांग को लेकर देशभर के करीब 26 हजार वितरक हड़ताल पर हैं। हड़ताल के कारण न तो गैस कंपनियों से सिलेंडर खरीदे जा रहे हैं और न ही उपभोक्ताओं तक डिलीवरी की जा रही है। इससे आम जनता की रसोई पर सीधा असर पड़ा है और शुक्रवार (07 नवंबर) को सिलेंडर की सप्लाई पूरी तरह ठप हो सकती है।

भोपाल में एजेंसियां बंद, उपभोक्ता लौटे खाली हाथ

भोपाल में भी सभी LPG एजेंसियां बंद हैं। कई उपभोक्ता सुबह से सिलेंडर लेने पहुंचे, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। वितरक संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि कई सालों से सेवा शुल्क नहीं बढ़ाया गया, जबकि परिवहन, मजदूरी और मेंटेनेंस का खर्चा दोगुना हो चुका है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार को शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव पहले ही भेजा जा चुका है, लेकिन अब तक कोई निर्णय नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें- MP High Court Recruitment: एमपी हाईकोर्ट के 41 पदों पर भर्ती शुरू, जानें योग्यता और सैलरी, इस तारीख से पहले करें आवेदन

Advertisment

तीन चरणों में चला आंदोलन

मध्यप्रदेश में वितरकों का यह आंदोलन तीन चरणों में चला। पहले चरण में उन्होंने काली पट्टी बांधकर काम किया, दूसरे में विरोध प्रदर्शन किया और अब तीसरे चरण में वे हड़ताल पर हैं।

MP Weather Update: प्रदेश में थमा बारिश का दौर, अब बढ़ेगी ठंड, ग्वालियर-चंबल में सबसे ज्यादा गिरेगा पारा

मध्यप्रदेश में अब मौसम करवट लेने वाला है। पिछले कुछ दिनों से चल रही बारिश और आंधी का दौर थमने जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले पांच दिन तक प्रदेश में आसमान साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। इसके साथ ही रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। पारा 2 से 3 डिग्री तक नीचे जा सकता है। खासकर ग्वालियर-चंबल (Gwalior-Chambal) क्षेत्र में ठंडी उत्तरी हवाओं का असर पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Advertisment
MP news lpg price hike lpg strike gas distributors india mp lpg delivery stop cylinder supply gas agency protest lpg service charge bharat gas strike indane distributors hp gas news consumer problems kitchen gas supply india fuel update lpg distributor association
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें