Advertisment

फिर महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर, 50 रुपये बढ़ गए दाम

फिर महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर, 50 रुपये बढ़ गए दाम

author-image
News Bansal
फिर महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर, 50 रुपये बढ़ गए दाम

भोपाल: आम आदमी की जेब पर एक बार फिर हमंगाई का झटका लगा है। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से आदमी करहा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ LPG सिलेंडर के दाम भी एक बार फिर बढ़ गए हैं। दरअसल, रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये का इजाफा हुआ है। इस बढ़त के बाद अब गैर सब्सिडी वाले 14.2 किलो के घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत 769 रुपये पहुंच गई है।

Advertisment

रसोई गैस सिलेंडर के दाम में आज आधी रात 12 बजे से 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में अब इसकी कीमत 769 रुपये होगी। हालांकि, इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की वेबसाइट पर दाम बढ़ने के बारे में कोई अपडेट नहीं है, लेकिन न्यूज़ एजेंसी ANI के हवाले से कीमतों में बढ़ोतरी बताई गई है।

https://twitter.com/ANI/status/1360967928347172873

इस माह गैस सिलेंडर के दाम में यह दूसरी बढ़ोतरी है। 4 फरवरी को भी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे। 14 किलोग्राम वाले नॉन सब्सिडी घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 25 रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ था।

business lpg price lpg price hike biz lpg price today LPG gas cylinder Price cylinder in Delhi lpg new price lpg price delh lpg price hike news lpg price in india lpg update price new price of lpg cylinder
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें