/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-02-15-at-10.15.27.jpeg)
भोपाल: आम आदमी की जेब पर एक बार फिर हमंगाई का झटका लगा है। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से आदमी करहा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ LPG सिलेंडर के दाम भी एक बार फिर बढ़ गए हैं। दरअसल, रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये का इजाफा हुआ है। इस बढ़त के बाद अब गैर सब्सिडी वाले 14.2 किलो के घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत 769 रुपये पहुंच गई है।
रसोई गैस सिलेंडर के दाम में आज आधी रात 12 बजे से 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में अब इसकी कीमत 769 रुपये होगी। हालांकि, इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की वेबसाइट पर दाम बढ़ने के बारे में कोई अपडेट नहीं है, लेकिन न्यूज़ एजेंसी ANI के हवाले से कीमतों में बढ़ोतरी बताई गई है।
https://twitter.com/ANI/status/1360967928347172873
इस माह गैस सिलेंडर के दाम में यह दूसरी बढ़ोतरी है। 4 फरवरी को भी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे। 14 किलोग्राम वाले नॉन सब्सिडी घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 25 रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें