Cylinder Price Cut: बजट 2025 से ठीक पहले देशवासियों को राहत भरी खबर मिली है। 1 फरवरी 2025 से कमर्शियल LPG सिलेंडर के दामों में कटौती की गई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 4 से 7 रुपये तक की कमी की है। हालांकि, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह बदलाव देशभर के प्रमुख शहरों में लागू हो चुका है।
दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमत
दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 7 रुपये की कटौती की गई है। अब यह सिलेंडर 1,797 रुपये में उपलब्ध होगा, जबकि पिछले महीने इसकी कीमत 1,804 रुपये थी।
कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत
कोलकाता में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत में 4 रुपये की कमी की गई है। अब यह सिलेंडर 1,907 रुपये में मिलेगा, जबकि जनवरी महीने में इसकी कीमत 1,911 रुपये थी।
मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमत
मुंबई में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत में 6.5 रुपये की कटौती की गई है। अब यह सिलेंडर 1,749.50 रुपये में उपलब्ध होगा, जबकि पिछले महीने इसकी कीमत 1,756 रुपये थी।
चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत
चेन्नई में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत में 6.5 रुपये की कमी की गई है। अब यह सिलेंडर 1,959.50 रुपये में मिलेगा, जबकि पिछले महीने इसकी कीमत 1,966 रुपये थी।
घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं
ऑयल कंपनियों ने 1 अगस्त 2024 से 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। फरवरी 2025 में भी घरेलू सिलेंडर की कीमतें पहले जैसी ही रहेंगी। दिल्ली में यह 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये पर स्थिर है।
लगातार दूसरे महीने कमर्शियल सिलेंडर सस्ता
यह लगातार दूसरा महीना है जब कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कमी की गई है। पिछले महीने जनवरी 2025 में भी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) ने 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमतों में 14.5 रुपये तक की कटौती की थी। मेट्रो शहरों में यह कटौती करीब 16 रुपये तक थी। इस बार फरवरी में कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 4 से 7 रुपये तक की कमी की गई है।
बजट 2025 से पहले कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में कटौती करके सरकार ने व्यापारियों और उद्योगों को राहत देने की कोशिश की है। हालांकि, घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह कदम ईंधन की बढ़ती लागत को संतुलित करने और अर्थव्यवस्था को स्थिर रखने की दिशा में एक प्रयास है।
यह भी पढ़ें- LPG Cylinder Price Hike: आम आदमी को फिर लगा महंगाई का झटका, गैस सिलेंडर के दाम बढ़े
यह भी पढ़ें- LPG Gas Cylinder Hack: LPG गैस सिलेंडर में कितनी बची है गैस, इस ट्रिक से लगाएं पता, अचानक नहीं होगी परेशानी