LPG cylinder booking: अब गैस सिलेंडर बुक करना हुआ और आसान, बस एक मिस्ड कॉल पर ही बन जाएगा काम

LPG cylinder booking: अब गैस सिलेंडर बुक करना हुआ और आसान, बस एक मिस्ड कॉल पर ही बन जाएगा कामLPG cylinder booking: Now it is easier to book a gas cylinder, work will be done on just one missed call

LPG cylinder booking: अब गैस सिलेंडर बुक करना हुआ और आसान, बस एक मिस्ड कॉल पर ही बन जाएगा काम

नई दिल्ली। अगर आप भी एलपीजी(LPG) ग्राहक हैं और सिलेंडर बुकिंग या नया कनेक्शन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब आपको गैस सिलेंडर बुकिंग के लिए बार-बार गैस एजेंसी के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। अब आप एक मिस्ड कॉल से घर बैठे ही अपना गैसा सिलेंडर बुक कर सकते हैं। जी हां यह बात हम नहीं खुद इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड कह रहा है। दरअसल इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। जिसके बाद ग्राहक अब घऱ बैठे ही बड़े आराम से एक मिस्ड कॉल में सिलेंडर बुक कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस प्रोसेस के बारे में

इस नंबर पर देना होगा मिस्ड कॉल
अब आपको गैस सिलेंडर बुकिंग के लिए एजेंसी जाने की जरूरत नहीं है,आप 8454955555 पर मिस्ड कॉल देकर नया कनेक्शन ले सकते हैं। इसके साथ ही आप इस नंबर के जरिए ही गैस सिलेंडर की बुकिंग भी कर सकते हैं। वहीं अगर कोई भी व्यक्ति कनेक्शन लेने के लिए 8454955555 पर मिस्ड कॉल करता है तो कंपनी खुद उससे संपर्क करेंगी। इसके बाद वह अपना जरूरी दस्तावेज जैसे एड्रेस प्रूफ और आधार देकर अपना नया गैस कनेक्शन ले सकता है और खास बात तो ये है कि इसी नंबर का प्रयोग करके आप गैस रिफिल भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:LPG cylinder booking: खुशखबरी! गैस सिलेंडर बुकिंग पर यहां मिल रहा है शानदार कैशबैक, जानें डिटेल

एचपी के ग्राहकों के लिए सुविधा
बता दें कि एचपी ग्राहकों को भी गैस बुकिंग की अलग से सुविधा दी गई है। इसके लिए ग्राहकों को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से Whatsapp मैसेज करना होगा। वहीं मैसेज भेजते समय ग्राहकों को Book टाइप करना होगा। खास बात यह है कि ग्राहक इसमें बुकिंग के साथ एलपीजी से जुड़ी सभी डिटेल्स बड़े ही आराम से पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article