नई दिल्ली। आम आदमी लगातार महंगाई की मार झेल रहा है। पेट्रोल-डीजल और खाने के तेल के बढ़ते दामों के बाद अब एलपीजी ( LPG) गैस की कीमतों में भी लगातार वद्धि देखी जा रही है जिससे आम आदमी के घर का बजट भी खराब हो गया है। हालांकि इन सब के बीच LPG ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी है अगर आप भी गैस सिलेंडर बुक करना चाहते हैं तो आपको भी सीधे 2700 रुपये का फायदा होने वाला है और खास बात तो यह है कि इस सुविधा का लाभ लेने के आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। इस सुविधा का लाभ अब आप घर बैठे ही लें सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस ऑफर के बारे में
यहां मिलेगा बंपर कैशबैक
भारत के प्रमुख डिजिटल फाइनेंशियल सर्विसेज प्लेघटफॉर्म पेटीएम (Paytm) ने अपने ग्राहकों को एक शानदार ऑफर दिया है। इस ऑफर के जरिए अगर आप पेटीएम (Paytm) से एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग करने पर आपको कैशबैक और अन्य कई इनाम मिलने वाले हैं। दरअसल इन इनामों की घोषणा खुद पेटीएम (Paytm) ने की है। पेटीएम (Paytm) के मुताबिक नए यूजर्स एलपीजी सिलेंडर बुकिंग के दौरान ‘3 पे 2700 कैशबैक ऑफर’का लाभ उठा सकते हैं। बता दें कि इस ऑफर में लगातार तीन महीनों की पहली बुकिंग पर 900 रुपये तक का सुनिश्चित कैशबैक मिलेगा।
ये है ऑफर
डिजिटल फाइनेंशियल सर्विसेज प्लेघटफॉर्म पेटीएम (Paytm) इन दिनों अपने यूजर्स को कई सारे ऑफर दे रहा है। वहीं एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग को लेकर भी पेटीएम (Paytm) एक खास ऑपर लाया है। जिसमें ग्राहक गैस सिलेंडर की बुकिंग पर 900 रुपये तक का कैशबैक जीत सकते हैं। हालांकि यह कैशबैक यूजर्स को तीन महीने की पहली बुकिंग पर ही मिलेगा। इसके साथ ही यूजर्स को हर बुकिंग पर पुरस्कार और 5,000 कैशबैक अंक मिलेंगे। वहीं यूजर्स इन वाउचर को भुगतान के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। पेटीएम (Paytm) का यह शानदार ऑफर ‘3 पे 2700’ कैशबैक 3 प्रमुख एलपीजी कंपनियों इंडियन, एचपी और भारत गैस पर मिल सकेगा।
इस तरह लें सकते हैं ऑफर का लाभ
यूजर्स को इस ऑफर का लाभ लेने के लिए सबसे पहले गुगल प्ले स्टोर से पेटीएम (Paytm) को डाउनलोड करना होगा। उसके बाद यूजर्स पेटीएम (Paytm) में सिलेंडर बुकिंग पर जाएं फिर अपनी गैस एजेंसी को चुनें, इसके बाद यूजर्स को रजिस्टर्ड नंबर डालना होगा। सभी जानकारी भरने के बाद Proceed का बटन दबाना, जिससे आपकी पेमेंट हो जाएगी और आपको कैशबैक मिलेगा।