/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-01-02-at-13.49.18.jpeg)
LPG Cylinder Booking: नए साल में रसोई गैस सिलेंडर बुक करना अब और भी आसान हो गया है। अगर आप भी Indane Gas के ग्राहक हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। Indane Gas ने अपने ग्राहकों को सुविधा दी है कि अपने मोबाइल फोन से सिर्फ एक मिस कॉल देकर आप रिफिल बुक कर सकते हैं। इस बात की जानकारी Indane Gas की ओर से दी गई है और बताया गया है कि LPG Cylinder Booking के लिए अब ग्राहक को 8454955555 पर एक बार घंटी देकर फोन काट देना है।
मिस्ड कॉल का होगा ये मतलब
अपने रजिस्टर्ड नंबर से ग्राहक को 8454955555 पर एक बार घंटी देकर फोन काट देना है। मिस्ड कॉल का मतलब होगा कि ग्राहक रिफिल बुक करना चाहता है। इसके तुरंत बाद बुकिंग कंफर्म होने का SMS ग्राहक के फोन पर आ जाएगा और यह भी बता दिया जाएगा कि LPG Cylinder कब तक भेज दिया जाएगा।
नहीं रखना होगा फोन कॉल होल्ड
अधिकारियों के मुताबिक इससे LPG Cylinder Booking आसान और तेज होगी। ग्राहकों का समय बचेगा औ उन्हें कॉल होल्ड नहीं करना है। अब तक फोन से गैस बुकिंग करने के लिए ग्राहकों को बुकिंग की प्रोसेस पूरी होने तक फोन कॉल होल्ड रखना पड़ता था और उन्हें कॉलिंग वाले सिस्टम में सामान्य चार्ज भी देना पड़ता था। लेकिन अब ना तो ग्राहकों को शुल्क देना पड़ेगा और ना ही उनका बुकिंग के दौरान वाला समय जाया होगा।
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा-
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भुवनेश्वर में एक कार्यक्रम में एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए मिस्ड कॉल की सुविधा शुरू की। नया LPG कनेक्शन प्राप्त करने के लिए मिस्ड कॉल सेवा भी भुवनेश्वर में शुरू की गई थी और जल्द ही इसे पूरे देश में बढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर बोलते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने गैस एजेंसियों और वितरकों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि एलपीजी वितरण की अवधि एक दिन से कुछ घंटों तक कम होनी चाहिए।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें