Advertisment

Airtel-Jio : की कर दी छुट्टी ! ये कंपनी कम कीमत में दे रही है फर्राटेदार स्पीड वाला इंटरनेट और ये शानदार Benefits

Airtel-Jio : की कर दी छुट्टी ! ये कंपनी कम कीमत में दे रही है फर्राटेदार स्पीड वाला इंटरनेट और ये शानदार Benefits low price and these great benefits sm

author-image
Bansal News
Airtel-Jio : की कर दी छुट्टी ! ये कंपनी कम कीमत में दे रही है फर्राटेदार स्पीड वाला इंटरनेट और ये शानदार Benefits

Excitel  : आज कल इंटरनेट का इस्तेमाल काफी ज्यादा बड़ गया है। मोबाइल का इंटरनेट अक्सर ही ख़त्म हो जाता है। इंटरनेट ख़त्म होने के बाद कई बार काफी समस्या का सामना करना पड़ जाता है। देश में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी Excitel ने अपने ग्राहकों को हाई-स्पीड इंटरनेट देने के लिए एक नया प्लान लॉन्च किया है। जिसे लेने के बाद आप घर में इंटरनेट का लुफ्त उठा सकते है। Excitel के नए प्लान में 400Mbps स्पीड मिलेगी।

Advertisment

400Mbps की स्पीड वाला यह प्लान 599 रुपये प्रतिवर्ष की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा कंपनी 200Mbps और 300Mbps स्पीड वाले प्लान भी ऑफर करती है। आइए जानते है सारे प्लान्स के बारें में –

गौर करने वाली बात है कि आपको बता दें कि 400Mbps स्पीड वाला नया Excitel प्लान कंपनी की सर्विस जहां भी है वहां के लोग इस प्लान का लाभ उठा सकते है। इस प्लान को ऐक्टिवेट करने के लिए ग्राहकों को Exitel ऐप में जाना होगा या फिर अपग्रेड के लिए हेल्पलाइन नंबर पर रिक्वेस्ट भेजनी होगी।

400Mbps वाले प्लान को अगर ग्राहक 3 महीने के लिए एक साथ लेते हैं तो उन्हें कुल 833 रुपये, 6 महीने के लिए 699 रुपये, 9 महीने के लिए 659 रुपये और 12 महीने यानी एक साल के लिए लेते हैं तो 599 रुपये देने होंगे। ये ऑफर इंटरनेट ज्यादा उपयोग करने वाले ग्राहकों के लिए बहुत उपयोगी हो सकता है।

Advertisment

इन शहरों के लोगों को मिलेगा लाभ

अभी फ़िलहाल पुरे देश में एक्सीटेल (Excitel) के प्लान्स का लाभ नहीं मिल रहा है। इस समय सिर्फ मुंबई, दिल्ली एनसीआर, हैदराबाद, जयपुर, बैंगलोर, लखनऊ, कानपुर, पटना, मेरठ, बरेली, प्रयागराज, झांसी, विजयवाड़ा, वाराणसी और गोरखपुर में ही इस शानदार ऑफर का लाभ ले सकते है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें