/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Low-Investment-High-Profit-Business-Idea-.webp)
Low Investment High Profit Business Idea
Low Investment High Profit Business Idea : अगर आप भी कम पूंजी में ज़्यादा मुनाफे वाला बिज़नेस शुरू करने की सोच रहे हैं, तो यह आइडिया आपके लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है। सिर्फ ₹3 लाख के निवेश से शुरू किया जाने वाला यह बिज़नेस आपको हर महीने ₹1.5 लाख तक की कमाई करा सकता है। खास बात यह है कि इसके लिए आपको दिनभर मेहनत करने की भी जरूरत नहीं।
यह बिज़नेस है- Silent Disco Equipment Rental। यह कॉन्सेप्ट अमेरिका, जापान और यूरोप जैसे देशों में पहले से लोकप्रिय है, और अब भारत में तेजी से पैर पसार रहा है। इसकी खासियत यह है कि इसमें लोग वायरलेस हेडफोन लगाकर म्यूज़िक पर डांस करते हैं, लेकिन बाहर शोर नहीं होता। यानी पार्टी भी पूरी मस्ती के साथ होती है और पड़ोसियों को किसी तरह की परेशानी भी नहीं होती।
[caption id="attachment_919799" align="alignnone" width="1220"]
Low Investment High Profit Business Idea[/caption]
क्या है Silent Disco का बिजनेस मॉडल?
साइलेंट डिस्को इवेंट में आयोजक लोगों को वायरलेस हेडफोन उपलब्ध कराते हैं, जो तीन अलग-अलग चैनलों पर म्यूज़िक सुनने की सुविधा देते हैं। हर व्यक्ति अपने मनपसंद चैनल पर डांस कर सकता है। यह तकनीक साउंड प्रदूषण से पूरी तरह मुक्त है और इवेंट को नया अनुभव देती है।
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको चाहिए-
- 50 वायरलेस हेडफोंस का सेट
- 3 चैनल ट्रांसमिटर
- चार्जिंग डॉक और स्टोरेज केस
- लैपटॉप या म्यूज़िक सिस्टम
कुल शुरुआती खर्च ₹2.5 से ₹3.5 लाख तक आता है। अगर आप चाहें तो कम यूनिट्स से शुरुआत कर सकते हैं और धीरे-धीरे स्केल बढ़ा सकते हैं।
महीने में ₹1.5 लाख तक मुनाफा
भारत में औसतन एक हेडफोन का किराया ₹200 तक लिया जा सकता है। यदि आप 100 हेडफोन किराए पर देते हैं, तो प्रति इवेंट ₹20,000 की कमाई हो सकती है। सिर्फ 10 इवेंट्स भी महीने में मिलने पर लगभग ₹2 लाख की ग्रॉस इनकम बनती है। टेक्निकल सपोर्ट और ट्रांसपोर्टेशन का खर्च निकालने के बाद भी ₹1.5 लाख तक का मुनाफा आसानी से संभव है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/download-300x225.webp)
छात्रों, महिलाओं और रिटायर्ड लोगों के लिए सुनहरा अवसर
यह बिजनेस उन लोगों के लिए भी परफेक्ट है जो सीमित समय या संसाधनों में काम करना चाहते हैं।
- कॉलेज स्टूडेंट्स अपने फ्री टाइम में छोटे इवेंट्स, हॉस्टल पार्टियों या फेस्ट में सेटअप किराए पर दे सकते हैं।
- महिलाएं घर बैठे ऑनलाइन बुकिंग, ग्राहक संपर्क और डिलीवरी प्रबंधन का काम संभाल सकती हैं।
- सेवानिवृत्त कर्मचारी इसे निवेश के रूप में शुरू कर सकते हैं और संचालन की जिम्मेदारी परिवार के सदस्यों को सौंप सकते हैं।
इसमें न तो रोजाना के काम की झंझट है और न ही भारी श्रम की जरूरत- बस एक बार सेटअप तैयार करें और फिर नियमित बुकिंग से स्थायी आमदनी शुरू करें।
भारत में क्यों बढ़ेगी इसकी डिमांड?
युवा पीढ़ी को पार्टी और म्यूज़िक पसंद है, लेकिन शोर की शिकायतों के कारण DJ साउंड कई जगह बैन हो जाता है। साइलेंट डिस्को इस समस्या का सस्ता और आकर्षक समाधान है। शादी-ब्याह, बर्थडे, कॉलेज फेस्ट और कॉर्पोरेट पार्टियों में यह नया ट्रेंड बन सकता है।
देश के बड़े शहरों- दिल्ली, मुंबई, पुणे, गोवा और बेंगलुरु- में इस बिजनेस की शुरुआती मांग पहले से बढ़ रही है। ऐसे में अगर आप जल्दी शुरुआत करते हैं तो यह आपके लिए “फर्स्ट मूवर एडवांटेज” साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ें: Business Idea: इस प्रोडक्ट से सिर्फ एक दुकान से हर महीने होगी 5 लाख की कमाई, जानिए कैसे शुरू करें यह शानदार बिजनेस
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें