Advertisment

कम खर्च में शानदार मुनाफा:₹25,000 से शुरू करें ये छोटा-सा बिजनेस, हर महीने ₹1.5 लाख तक होगी कमाई, जानें ये Business Idea

Low Investment High Profit Food Sculptures Business Idea: अगर आप कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाने वाले बिजनेस आइडिया की तलाश कर रहे हैं, तो फूड स्कल्पचर्स का यह यूनिक कॉन्सेप्ट आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है।

author-image
Shashank Kumar
Low Investment High Profit Business Idea

Low Investment High Profit Business Idea

Low Investment High Profit Food Sculptures Business Idea: अगर आप कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाने वाले बिजनेस आइडिया की तलाश कर रहे हैं, तो फूड स्कल्पचर्स का यह यूनिक कॉन्सेप्ट आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है।

Advertisment

हर महीने ₹1.5 लाख तक की कमाई

महज़ ₹25,000 के कच्चे माल से शुरू होने वाला यह काम हर महीने ₹1.5 लाख तक की कमाई कर सकता है। खास बात ये है कि इसके लिए किसी विशेष डिग्री या अनुभव की जरूरत नहीं है- थोड़ी सी क्रिएटिविटी और अभ्यास से कोई भी इस कला को सीख सकता है।

पहले जहां फूड स्कल्पचर्स केवल हाई-प्रोफाइल शादियों तक सीमित थे, अब वे आम पार्टियों, बर्थडे सेलिब्रेशन, छोटे इवेंट्स और इंस्टाग्राम मार्केटिंग के जरिए तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। आप चाहे दुकान से काम करें या घर से ही ऑर्डर तैयार करके डिलीवर करें, इसमें कमाई की संभावनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।

छात्र, महिलाएं और रिटायर्ड लोग भी शुरू कर सकते हैं ये बिजनेस

इस बिजनेस की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे छात्र, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले, महिलाएं, और सेवानिवृत्त कर्मचारी - सभी अपने-अपने समय और सुविधा के अनुसार कर सकते हैं। छात्रों के लिए शाम के समय दुकान चलाना सुविधाजनक है, वहीं महिलाएं इसे घर से भी कर सकती हैं।

Advertisment

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर हजारों ट्यूटोरियल उपलब्ध हैं, जहां से फूड स्कल्पचर्स बनाना सीखा जा सकता है। कोई ट्रेनिंग सेंटर जाने की जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़ें:  LIC Scheme: LIC की नई योजना से करें करोड़ों की कमाई, सिर्फ ₹1000 की मासिक बचत से पाएं ₹86 लाख, जानें कैसे करें निवेश?

नहीं होगी ग्राहकों की कमी 

जो लोग इस बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हैं, वे बाजार में दुकान खोलकर एक टीम तैयार कर सकते हैं। अगर दुकान प्राइम लोकेशन पर है, तो ग्राहकों की कमी नहीं होगी। 200 रुपए की सब्जियों को 2000 में बेचना कोई बड़ी बात नहीं। यह सब कुछ आपकी कला और प्रजेंटेशन पर निर्भर करता है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  ₹7.5 लाख की पूंजी, 60,000 रुपये महीना मुनाफा: ट्री हाउस बिजनेस बना सकता है आपको करोड़पति! जानें ये शानदार Business Idea!

Low Investment Business Ideas in Hindi Food Sculpture Business in India Business Ideas for Students and Women Small Business Ideas with High Profit Unique Business Idea 2025 ₹25000 से बिजनेस Creative Startup Ideas in Hindi Work from Home Business for Housewives Trending Business Ideas in India Home Based Business for Retired Person
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें