Advertisment

रंगपंचमी पर नहीं होगा लो फ्लोर बसों का संचालन, लोगों ने जताई आपत्ति

रंगपंचमी पर नहीं होगा लो फ्लोर बसों का संचालन, लोगों ने जताई आपत्ति Low floor buses will not be operated on Rangpanchmi, people raised objection

author-image
govind Dubey
रंगपंचमी पर नहीं होगा लो फ्लोर बसों का संचालन, लोगों ने जताई आपत्ति

भोपाल। भोपाल सिटी लिंग लिमिटेड यानि बीसीएलएल ने सूचना जारी की है कि राजधानी में मंगलवार को लो फ्लोर बसों का संचालन नहीं किया जाएगा। इन बसों के पहिए रंगपंचमी होने के कारण मंगलवार के दिन रोके गए हैं। हालांकि 23 मार्च से यह बसें एक बार फिर अपने निर्धारित मार्गों और समय पर संचालित होने लगेंगी।

Advertisment

बता दें कि बीसीएलएल भोपाल में 14 अलग—अलग रूटों पर 220 लो फ्लोर बसें संचालित करता है। जिनमें हर रोज हजारों की तादाद में यात्री यात्रा करते हैं। वहीं कुछ लोगों ने बीसीएलएल के फैसले पर विरोध दर्ज कराया है। उनका कहना है कि यदि बसें एक दिन के लिए बंद की जा रहीं है तो ऐसे में उनके पास की अवधि भी बढ़ाई जानी चाहिए।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें