Advertisment

3 सितंबर से चलेंगी लो-फ्लोर बसें, यात्रियों को करना होगा इन नियमों का पालन

author-image
Pooja Singh
3 सितंबर से चलेंगी लो-फ्लोर बसें, यात्रियों को करना होगा इन नियमों का पालन

भोपाल: कोरोना काल (corona) के बीच प्रदेश सरकार ने लो फ्लोर बसों (low floor buses) के संचालन का फैसला लिया है। जिसके तहत कोरोना गाइड लाइन (Corona Guide Line) के तहत राजधानी में 3 सितंबर बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। कोरोना को देखते हुए यात्रियों को प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।

Advertisment

दरअसल कोरोना महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए पिछले चार महीनों से प्रदेश में बसों का संचालन बंद कर दिया गया था। हालांकि सीएम शिवराज (cm shivraj) ने एडवाइजरी जारी कर 20 अगस्त से प्रदेश में बसों को फिर से संचालितत करने की बात कही थी, लेकिन बस एसोसिएशन (Association) और ऑपरेटरों (bus operators) ने इस निर्देश को मानने से इनकार कर दिया था।

इसे भी पढ़ें-सरकार ने शुरू की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम, सस्ते में खरीद सकते हैं सोना

आपको बता दें, फिलहाल राजधानी की दो रूट पर कुल 9 बस चलाई जाएंगी। कोरोना से पहले राजधानी में रोजोना 200 बसों का संचालन किया जाता था। वहीं कोरोना संक्रमण (corona virus) के फैलाव के बाद से मार्च महीने से बसों का संचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया था।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें