/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Sf7TE6l7-Low-Cost-High-Profit-Business-Idea.webp)
Low Cost High Profit Business Idea
Low Cost High Profit Business Idea : अगर आप कम निवेश (Low Investment Business) में एक बड़ा मुनाफ़ा कमाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। शादियों और त्योहारों के सीजन की शुरुआत होते ही लाइटिंग और डेकोरेशन बिजनेस (Lighting & Decoration Business) की डिमांड तेजी से बढ़ जाती है। यह ऐसा कारोबार है जिसमें न सिर्फ सीजनल बल्कि सालभर कमाई (Year-Round Business Opportunity) का मौका मिलता है।
त्योहारों और शादियों में सजावट की बढ़ती डिमांड
[caption id="attachment_898015" align="alignnone" width="1098"]
कम लागत ज्यादा लाभ वाला बिजनेस आइडिया[/caption]
सितंबर से लेकर फरवरी तक का समय शादियों और त्योहारों का सबसे बड़ा सीजन माना जाता है। नवरात्र, दीपावली, क्रिसमस और नए साल के साथ-साथ शादियों और पार्टियों में सजावट की मांग (Decoration Demand) कई गुना बढ़ जाती है। इस दौरान लोग अपने घर, ऑफिस और पंडालों को खूबसूरत बनाने के लिए लाइटिंग और डेकोरेशन सर्विस बुक करते हैं। यही वजह है कि यह बिजनेस तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।
क्रिएटिविटी और कला से जुड़ा मुनाफे वाला कारोबार
डेकोरेशन केवल एक बिजनेस नहीं, बल्कि यह कला और क्रिएटिविटी (Creativity in Business) का मेल है। जितना बेहतर आपका काम होगा, उतनी ही आपकी पहचान और मांग बढ़ेगी। एक बार अगर आपके काम की चर्चा हो गई तो नए ग्राहक (New Clients) खुद आपको खोजते हुए पहुंचेंगे। शादी-ब्याह में थीम डेकोरेशन, कॉरपोरेट इवेंट्स में प्रोफेशनल लाइटिंग और धार्मिक आयोजनों में पारंपरिक सजावट—हर मौके पर यह काम अलग रंग दिखाता है।
कितना निवेश और कहां से करें शुरुआत
[caption id="attachment_898016" align="alignnone" width="1150"]
कम लागत ज्यादा लाभ वाला बिजनेस आइडिया[/caption]
इस बिजनेस की सबसे बड़ी खूबी है कि इसे आप कम पूंजी (Low Capital Business) से भी शुरू कर सकते हैं। केवल ₹30,000 से लेकर ₹50,000 तक का निवेश करके आप शुरुआती सामान खरीद सकते हैं, जिसमें एलईडी लाइट्स, फ्लेक्स लाइटिंग, टेंट डेकोरेशन सामग्री और क्रिएटिव सजावट आइटम्स शामिल होंगे। यदि आपके पास ट्रक या छोटा पिकअप वाहन (Mini Pickup Van) है तो ट्रांसपोर्टेशन का खर्च भी बच सकता है। अन्यथा किराये पर वाहन लेकर भी काम शुरू किया जा सकता है।
कितना होगा मुनाफ़ा?
इस बिजनेस में औसतन 40% से 45% तक का मार्जिन (Profit Margin) मिलता है। एक शादी या पार्टी की डेकोरेशन से आपको ₹5,000 से लेकर ₹15,000 तक की कमाई हो सकती है। वहीं बड़े आयोजनों जैसे कॉरपोरेट इवेंट या धार्मिक मेले में यह कमाई ₹50,000 तक भी पहुंच सकती है। अगर आपके पास लगातार 15–20 इवेंट्स की बुकिंग है तो महीने भर में आप ₹1 लाख रुपये से अधिक की नेट इनकम (Monthly Income) कमा सकते हैं।
मार्केट रिसर्च और सही प्रोडक्ट्स जरूरी
इस बिजनेस में एंट्री लेने से पहले मार्केट रिसर्च (Market Research) बहुत जरूरी है। आजकल लोग थीम बेस्ड डेकोरेशन (Theme Based Decoration) पसंद करते हैं, जैसे फ्लावर डेकोरेशन, फेयरी लाइट्स, बलून आर्ट और 3D बैकड्रॉप्स। अगर आप इन ट्रेंड्स पर ध्यान देंगे तो आपकी डिमांड तेजी से बढ़ेगी।
इसके अलावा सोशल मीडिया (Social Media Promotion) पर अपना काम दिखाना भी बेहद जरूरी है। इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सऐप पर तस्वीरें और वीडियो डालकर आप ज्यादा क्लाइंट्स तक पहुंच सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Business Idea: 2 लाख रुपये की मशीन से 3 लाख रुपये महीने की कमाई, जानें ये शानदार होम इंडस्ट्री बिजनेस आइडिया
लंबे समय तक टिकने वाला बिजनेस
लाइटिंग और डेकोरेशन बिजनेस सिर्फ त्योहारों पर नहीं चलता, बल्कि जन्मदिन, सालगिरह, कॉरपोरेट इवेंट्स, धार्मिक समारोह और स्कूल-कॉलेज फंक्शंस में भी इसकी मांग (Event Decoration Demand) बनी रहती है। यही वजह है कि एक बार सही सेटअप और क्लाइंट बेस बनने के बाद यह बिजनेस सालभर चलता रहता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें