नई दिल्ली। Maruti Alto 800 अपने बेहतरीन माइलेज के लिए जानी जाती है। इसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपये है। इस वजह से बहुत सारे लोग इसे अफोर्ड नहीं कर पते है। लेकिन आज हम आपको बताने वाले है एक ऐसे ऑफर के बारे में जिसे जानने के बाद आपका भी कार खरीदने का सपना पूरा हो सकता है।
पीछे कई सालों में भारत ने ऑटो मोबाइल सेक्टर में काफी तरक्की की है। कारों की बिक्री भी लगातार बढ़ रही है। अगर देश के कार सेक्टर में सबसे सस्ती कारों की बात करें तो हैचबैक सेगमेंट की करें सबसे सस्ती मिलती है । जहां उनकी कीमत 4 लाख रुपये से शुरू होती है और 8 लाख रुपये तक जाती है। इस सेगमेंट की सबसे सस्ती कार मारुति ऑल्टो 800 है जिसकी शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपये है। इस रेंज में इस गाड़ी को काफी पसंद किया जाता है।
इतने काम दामों में मिलने के बाद भी बहुत से लोग इसे नहीं ले पाते है। क्योंकि उनकी कमाई इतनी नहीं रहती है की वो इसे ले सके इस बात को ध्यान में रखते हुए हम इस सेगमेंट की सबसे सस्ती कार मारुति ऑल्टो पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं जिसमें आप इस कार को 1 लाख रुपये से भी कम कीमत के बजट में खरीद सकेंगे। जानते है कैसे बन सकते है इन कारों के मालिक –
जिन ऑफर की हम बात करने वाले है उनका लाभ सेकेंड हैंड कार खरीदने और बेचने वाली अलग-अलग वेबसाइट से मिले हैं । जिनमे से हम बेस्ट ऑफर आपके लिए बताने जा रहा है।
पहला ऑफर –मारुति ऑल्टो पर मिलने वाला OLX वेबसाइट पर दिया जा रहा है जहां इस कार का 2010 मॉडल लिस्ट किया गया है , और इसकी शुरुआत कीमत 85 हजार रुपये तय की गई है मगर इस कार के साथ कोई फाइनेंस प्लान या दूसरा ऑफर नहीं मिलेगा।लेकिन यह सौदा आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
दूसरा ऑफर – QUIKR वेबसाइट पर दिया जा रहा है ,यहां इस कार के 2011 मॉडल लिस्ट किया गया है। इस कार की कीमत 90 हजार रुपये रखी गई है । इस कार के साथ किसी तरह का कोई फाइनेंस प्लान या दूसरा ऑफर नहीं दिया जाएगा। बिना फाइनेंस प्लान के भी बहुत अच्छे रेट में ये कार आपको यहां मिल जाएगी।
तीसरा ऑफर – CRDER वेबसाइट से आया है जहां इस मारुति ऑल्टो 800 का 2009 मॉडल लिस्ट किया गया है। यहां इस कार की कीमत 70 हजार रुपये रखी गई है। मगर इसके साथ कोई ऑफर या प्लान नहीं दिया जाएगा। लेकिन यह सौदा आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
जानिए मारुति ऑल्टो 800 की पूरी जानकारी
मारुति ऑल्टो 800 में आपको मिलेगा 796 सीसी का तीन सिलेंडर वाला इंजन इस इंजन 0.8 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 48 पीएस की पावर और 69 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये मारुति ऑल्टो 800 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है। गाड़ी के फीचर्स भी शानदार है।