इंदौर। शहर के परदेशीपुरा में एक युवती ( indore police ) ने अपने प्रेमी से नाराज होकर होर्डिंग के लिए लोहेे के बोर्ड पर चढ़ गई। युवती के बोर्ड पर चढ़ने के बाद देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। युवती के बोर्ड पर चढ़ने की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी तो पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को समझाइश देने लगी,लेकिन युवती अपनी जिद्द पड़ अड़ी रही। युवती ने बताया कि वह उसका प्रेमी उसकी बात नहीं सुनी जिस कारण वह नाराज होकर बोर्ड पर चढ़ी है। परदेशीपुरा थाना क्षेत्र की पुलिस युवती को नीचे उतारने के प्रयास में लगी रही।
परदेशीपुरा के एमआर 4 की घटना
घटना इंदौर के परदेशीपुरा के एमआर 4 के पास ब्रिज के पास लगे की है। पुलिस ने बताया कि एक युवती अपने प्रेमी से नाराज होकर होर्डिंग पर चढ़ गई। युवती अपने प्रेमी को बुलाकर बात करने की जिद कर रही थी। बाद में युवती को समझाइश देकर पुलिस ने उतारा। परदेशीपुरा थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया कि पुलिस की समझाइश के बाद युवती को नीचे उतारा गया है। युवती को थाने लाकर बात की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।