Advertisment

Chhattisgarh January Holidays List: छत्तीसगढ़ में जनवरी में छुट्टियों का अंबार, कब-कब सरकारी छुट्टियां और खास इवेंट

Chhattisgarh January Holidays List: नए साल 2024 की शुरुआत हो चुकी है। कुछ लोगों के लिए नया साल कई तरह से नए बदलावों के साथ होने वाला है।

author-image
Kalpana Madhu
Chhattisgarh January Holidays List: छत्तीसगढ़ में जनवरी में छुट्टियों का अंबार, कब-कब सरकारी छुट्टियां और खास इवेंट

Chhattisgarh January Holidays List: नए साल 2024 की शुरुआत हो चुकी है। कुछ लोगों के लिए नया साल कई तरह से नए बदलावों के साथ होने वाला है। जबकि, कुछ लोगों के लिए नए साल का मतलब दिन और तारीख में बदलाव होना है।

Advertisment

हालांकि, नए साल की शुरुआत के साथ हमारे कई नए काम होने के लिए तैयार हो जाते हैं। जबकि, कुछ कामों को समय से पहले निपटा लिया जाए तो सही रहता है।

अगर आप इस साल कहीं घूमने की प्लानिंग करने वाले हैं या फिर कोई बैंक से संबंधित काम छूट न जाए इसके लिए पहले से ही छुट्टियों का पता करना चाहते हैं, तो आप साल 2024 का कैलेंडर देख सकते हैं।

इस साल कई पब्लिक होलीडे है। आइए जानते हैं कि कब और किस अवसर पर छुट्टियां रहेंगी?

Advertisment

साल के पहले दिन हीं छुट्टी

कैलेंडर के अनुसार वर्ष 2024 के पहले(Chhattisgarh January Holidays List) ही दिन यानी कि 1 जनवरी को एक अवकाश में शामिल किया गया है।

अगर कोई कर्मचारी 1 जनवरी को ऐच्छिक अवकाश लेता है तो 30 दिसंबर यानी शनिवार को अवकाश तो मिलेगा ही, उसके बाद 31 तारीख को रविवार होगा। ऐसे में उसे 3 दिन की अवकाश का लाभ मिल जाएगा।

संबंधित खबरें:

Ujjain Mahakal : नए साल की शुरुआत, म​हाकाल के दर्शन के साथ

Welcome 2024: जानें 2024 में क्‍या रहेगा खास, राम मंदिर, ओलंपिक, लोकसभा चुनाव समेत इन इवेंट्स पर दुनिया भर की नजर  

Advertisment

51 अवकाश रविवार के दिन

इसके बाद 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर और 27 और 28 जनवरी को साप्ताहिक अवकाश होगा। सरकार द्वारा जारी किए गए कैलेंडर के नोटिफिकेशन के अनुसार होली, दीपावली, दशहरा, रामनवमी, ईद, मुहर्रम, ईदुज्जुहा, गांधी जयंती सहित 16 सार्वजनिक अवकाश भी मिलेंगे।

वहीं होलिका दहन, करवा चौथ, भाई दूज, बलराम जयंती सहित 51 अवकाश(Chhattisgarh January Holidays List) ऐसे हैं, जो रविवार के दिन पड़ेंगे।

शनिवार और रविवार को रहता है अवकाश

आपको बता दें कि वर्तमान में भी छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को शनिवार और रविवार का अवकाश दिया जा रहा है। कोविड 19 के समय से चला आ रहा है यह नियम अभी तक जारी है।

Advertisment

छत्तीसगढ़ के कर्मचारी अभी हफ्ते में सिर्फ 5 दिन ही काम करते हैं। उसके अलावा शनिवार को उन्हें अवकाश(Chhattisgarh January Holidays List) मिलता है।

ये भी पढ़ें:

Pritam Lodhi: पिता के विधायक बनते ही बेटे ने शुरू की गुंडागर्दी, प्रीतम लोधी के बेटे ने पड़ोसियों को स्कॉर्पियो से कुचला

CG  Corona News: छत्तीसगढ़ में फिर बड़ रहा है कोरोना का डर, रायगढ़ में मिले सबसे अधिक कोरोना मरीज

Ujjain Crime News: उज्जैन में पत्नी ने पति और जेठ को मारी गोली, फिर थाने में किया सरेंडर

Loksabha Election 2024: आज से मतदाता वोटर लिस्ट में जुड़वा सकेंगे अपना नाम, निर्वाचन आयोग ने दिए निर्देश

David Warner: नए साल पर डेविड वॉर्नर का ऐलान, टेस्ट के बाद ODI क्रिकेट से भी लिया रिटायरमेंट

hindi news CG news Public Holidays government holidays 2024 Calender Chhattisgarh January Holidays List
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें