Advertisment

Chhattisgarh News: लोरमी के साल्हेघोरी हाई स्कूल में शिक्षकों की कमी, छात्राओं ने सड़क पर बैठकर किया प्रर्दशन

शासकीय साल्हेघोरी हाई स्कूल में टीचरों की कमी की वजह से छात्र-छात्रोओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।छात्राओं ने शिक्षकों की कमी की मांग

author-image
Agnesh Parashar
Chhattisgarh News: लोरमी के साल्हेघोरी हाई स्कूल में शिक्षकों की कमी, छात्राओं ने सड़क पर बैठकर किया प्रर्दशन

लोरमी। शासकीय साल्हेघोरी हाई स्कूल में टीचरों की कमी की वजह से छात्र-छात्रोओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। पिछले कई दिनों से साल्हेघोरी हाई स्कूल का यही हाल है। इसी को लेकर आज स्कूली में पढ़ने वाली छात्राओं ने सड़क पर बैठकर शिक्षकों की कमी की मांग को लेकर विरोध जताया। छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में सड़क पर चक्काजाम करने बैठ गई।

Advertisment

छात्राओं की पढ़ाई हो रही प्रभावित

बता दें कि साल्हेघोरी हाई स्कूल में 9वीं और 10वीं की कक्षा संचालित होती है। जिसमें नौवीं कक्षा में 76 और दसवीं में 46 बच्चे अध्यनरत हैं। यहां पर कई विषयों के शिक्षक नहीं होने के कारण छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

स्कूल में सिर्फ तीन ही शिक्षक

छात्रों ने बताया कि स्कूल में सिर्फ तीन ही शिक्षक हैं। जिनके द्वारा हमें अध्यापन का कार्य कराया जा रहा है। उसमें भी एक अतिथि शिक्षक के रूप में अध्यापन का कार्य करा रहे हैं। साथ ही छात्रों ने यह भी बताया कि स्कूल के साफ सफाई व्यवस्था के लिए यहां चपरासी की भी नियुक्ति नहीं की गई है।

साफ-सफाई  के लिए नहीं है चपरासी

स्कूली छात्राओं का कहना है यहां साफ-सफाई की व्यवस्था के लिए भी कर्मचारी न होने से हमें ही  सफाई करनी पड़ती है। इन्हीं सब मांग को लेकर सैकड़ों बच्चे स्कूल के सामने ही सड़क पर चक्काजाम करने बैठ गए हैं और उनकी मांग है कि जल्द से जल्द स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति की जाए।

Advertisment

प्राचार्य ने कही ये बात

वहीं इस मामले में स्कूल के प्राचार्य ने भी बताया कि मेरे द्वारा कई बार उच्च अधिकारियों को शिक्षकों की कमी के बारे में अवगत कराया गया है। लेकिन उसके बाद भी उनके द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई है। जिसके कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। वहीं विकासखंड आधिकारी लोरमी द्वारा मौके पर पहुंच कर छात्र-छात्राओं को समझाईस दी जा रही है। बावजूद छात्र नही मान रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

Aaj ka Rashifal: वृषभ, कन्या और मकर राशि वालों के लिए सफलता और सौभाग्य का दिन है आज, जानें अपना राशिफल

Sharad Pawar On Ajit Pawar: नहीं हुई है NCP में कोई टूट, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार का बयान चर्चा में  

Advertisment

Aaj ka Panchang: आज इस दिशा की यात्रा करने से बचें, पढ़ें आज का पंचांग

Donald Trump Arrested: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड जॉन ट्रंप गिरफ्तार, इन शर्तो में मिली जमानत

CG Election 2023: चुनावी तैयारियां तेज, निर्वाचन आयोग, कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र समिति की बैठक

लोरमी न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, साल्हेघोरी हाई स्कूल, छात्राओं का प्रर्दशन लोरमी, Lormi News, Chhattisgarh News, Salheghori High School, performance of girl students Lormi,

Advertisment
chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज lormi news performance of girl students Lormi Salheghori High School लोरमी न्यूज साल्हेघोरी हाई स्कूल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें