Advertisment

Lord Ram AI Picture : 21 साल की उम्र में कैसे दिखते थे भगवान राम? AI ने बनाईं तस्वीरें, हो रहीं वायरल

Lord Ram AI Picture : 21 साल की उम्र में कैसे दिखते थे भगवान राम? AI ने बनाईं तस्वीरें, हो रहीं वायरल lord-ram-ai-picture-how-did-lord-ram-look-at-the-age-of-21-ai-made-pictures-going-viral-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Lord Ram AI Picture : 21 साल की उम्र में कैसे दिखते थे भगवान राम? AI ने बनाईं तस्वीरें, हो रहीं वायरल

Lord Ram AI Picture : ये तो कोई नहीं जानता कि भगवान की वास्तविक सूरत कैंसी है, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर भगवान राम की तस्वीर एक बहुत तेजी से वायरल हो रही है। खबरों के मुताबिक इस तस्वीर को एआई AI ने बनाया है। ये तस्वीर हिन्दू धर्मग्रंथों में भगवान श्रीराम के वर्णित जानकारी के अनुसार बनाई गई है। AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) जनरेटेड ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। वायरल मैसेज के अनुसार AI ने ग्रंथों में दी गई जानकारी के अनुसार, भगवान राम 21 साल की उम्र में ऐसे दिखा करते थे।

Advertisment

Akshaye Tritiya 2023 : इस बार अक्षय तृतीया पर नहीं बजेगी शहनाई, अबूझ मुहूर्त होने के बाद भी नहीं कर पाएंगे शादी, पंडितों ने बताया बड़ा कारण

publive-image

लोग करे रहे हैं पसंद — Lord Ram AI Picture : 
आपको बता दें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज के अनुसार ये वायरल हो रही भगवान श्री राम की तस्वीरें AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) से बनाई गई हैं। जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि जब भगवान राम 21 साल के थे, तब वो ऐसे दिखते थे। इतना ही नहीं ये #JaiShreRam के साथ जमकर वायरल हो रही हैं।

Gold Testing Tips : त्योहारी सीजन में खरीदने जा रहे हैं सोना, असली है या नकली? घर बैठे मिनटों में ऐसे करें पहचान

Advertisment

publive-image

मुस्कुराता चेहरा — Lord Ram AI Picture : 
आपको बता दें भगवान श्रीराम की दो तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें एक तस्वीर में तो वे सामान्य भाव में हैं तो दूसरी तस्वीर में वे हल्की सी प्यारी सी मुस्कान दे रहे हैं। इन दोनों ही भाव में डूबी भगवान ये दोनों ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं।

House Renting Tips : मकान किराए पर देने वाले पढ़ लें ये खबर, वरना बढ़ सकती है परेशानी

Advertisment

जमकर की जा रही हैं शेयर — Lord Ram AI Picture : 
आपको बता दें AI जनरेटेड ये फोटो शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि वाल्मीकि रामायण, रामचरितमानस सहित तमाम ग्रंथों में दिए गए विवरणों के अनुसार यह भगवान श्री रामचंद्र जी की AI जनरेटेड फोटो है। वह 21 साल की उम्र में ऐसे दिखा करते थे।

नोट: ये खबर वायरल फोटो पर आधारित हैं। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता।

Religion [a[i] Lord Ram AI Picture Lord Shri Ram आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें