शाजापुर। आदित शर्मा की रिपोर्ट
Parshuram Jayanti 2023: मध्य प्रदेश के शाजापुर में सर्व ब्राह्मण समाज की ओर से दुपाडा रोड़ के समीप चामुण्डा टेकरी स्थित परशुराम मंदिर परिसर पर भगवान परशुराम जयंती(Parshuram Jayanti ) बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाई गई। भगवान परशुराम मंदिर में पूजा-अर्चना, यज्ञ और आरती का आयोजन किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में लोगो ने भाग लिया और हवन में पूर्ण आहुति दी।
यह भी पढ़े: Rahul Vacates Govt-Allotted Bungalow: कांग्रेस ने कहा- वह लोगों के दिलों में बसते हैं
मंदिर के पुजारी पं.रमेश रावल ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन में आहुति डलवाई। हवन के दौरान भगवान परशुराम(Parshuram Jayanti) का 16 द्रव्यों से अभिषेक करवाकर पूजा अर्चना कर विधि विधान से पूजा अर्चना करवाई तथा हवन पूजन के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। वहीं पंडित रावल ने हवन के महत्व पर भी प्रकाश डाल कर भगवान परशुराम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का अनुसरण करते हुए एकजुट रहने की आव्ह्नन कर बच्चों की उच्च शिक्षा पर जोर देकर कहा कि परशुराम जी ने अन्याय करने वाले का इस सृष्टि से विनाश किया।
परशुराम चौराहे में मनाई जयंती
वहीं शहर के परशुराम सेना ब्राह्मण समाज ने भी परशुराम चौराहे पर ध्वज पूजन कर परशुराम जन्मोत्सव मनाया। भगवान परशुराम(Parshuram Jayanti ) के ध्वज पूजन, माल्यार्पण, आरती और वैदिक मंत्रोचार्य ज्योतिषाचार्य ह्रदयेश शर्मा के द्वारा करवाया गया कार्यक्रम में पंडीत प्रकाश दवे, समाजसेवी चिकित्सक राजेश तिवारी, रमेश शुक्ला, धनराज त्रिवेदी, गोपाल शुक्ला, खेमराज पाठक ,गोपाल त्रिपाठी, पुरषोत्तम व्यास, ओम शर्मा,धनराज त्रिवेदी,सुरेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में समाजन उपस्थित थे।
ये भी पढ़े: Stunt Video Viral: फ़िल्मी स्टाइल में ड्राइवर ने किया खतरनाक स्टंट! देखती रह गई पुलिस, देंखे वीडियो
CM Yogi: पहले भर्ती प्रक्रिया पर उठते थे सवाल, अब प्रतिभा को मिलता है सम्मान: मुख्यमंत्री
Yuvraj Singh: युवराज सिंह ने सचिन तेंदुलकर के लिए कही ये बात