Lord Ganesha: आज की बदलती जीवनशैली, माता-पिता का बच्चों के प्रति समय अभाव बच्चों को जिद्दी बना रहा है।
ऐसे में यदि आप भी बच्चों के जिद्दी स्वभाव से परेशान हैं तो चलिए आज हम ज्योतिषाचार्य के अनुसार आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिद्दी बच्चों को कंट्रोल में करने ज्योतिषीय उपाय। (Astrological remedies to control stubborn child)
जानते हैं दूर्वा के रस की 21 बूंदों का खास उपाय क्या है जिससे बच्चे के जीवन में बड़ा बदलाव आ सकता है।
भगवान गणेश को 21 चुटकी गुलाल
भगवान गणेश को बुधवार के दिन 21 चुटकी रोली वाला गुलाल या 21 चुटकी हल्दी बच्चों से चढ़वाएं। गणपति जी का ये उपाय करने से बच्चों के सारे विघ्न दूर होते हैं। जिद्दी बच्चों के लिए ये उपाय बेहद आसान है।
भगवान गणेश प्रथम पूज्य क्यों
हमारे हिन्दू धर्म में हर शुभ काम से पहले भगवान गणेश (ganapati lord) का स्मरण और उनकी पूजा करना शुभ माना जाता है। इसके पीछे की प्रचलित पौराणिक कथा के अनुसार भोले नाथ से भगवान शिव को आशीर्वाद प्राप्त है कि किसी भी पूजा में जब तक उनकी पूजा सर्व प्रथम नहीं होगी।
पूजा संपूर्ण नहीं मानी जाएगी। इसलिए किसी भी पूजा में सर्वप्रथम भगवान गणेश (Lord Ganapati) का पूजन किया जाता है।
भगवान गणेश के 12 नाम
अगर व्यक्ति हर काम में सफलता चाहता है तो गणेशजी (Ganesh Ji) के मात्र 12 नामों के स्मरण से ही उसके काम सफल हो जाते हैं।
ऐसे में अब आपका बच्चा जिद्दी हो रहा है तो उसे कंट्रोल में करने के ज्योतिषीय उपाय में बच्चों को भगवान गणेश (Lord Ganesha) के 12 नाम का स्मरण करना सिखाएं।
गणेशजी के 12 नाम
सुमुख
एकदंत
कपिल
गजकर्णक
लंबोदर
विकट
विघ्न-नाश
विनायक
धूम्रकेतु
गणाध्यक्ष
भालचंद्र
गजानन
Lord Ganeshaके स्मरण से विद्या बाधा होगी दूर
ज्योतिषाचार्य पंडित सनत कुमार खंपरिया के अनुसार यदि व्यक्ति के जीनव में विवाह रुकावट, विद्या अध्ययन में बाधा, करियर संबंधी बाधा आ रही हो तो भगवान गणेश (Lord Ganesh) के 12 नामों का जाप करने से बाधाएं दूर होती हैं।
स्मरण मात्र से दूर होंगी बाधाएं
पंडितों की मानें तो श्रीगणेश अंक में वर्णित भगवान गणेश के 12 नामों के स्मरण मात्र से व्यक्ति के जीवन में आ रहे सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। सभी बाधाएं दूर करके कष्टों का होता है।
दूर्वा से भगवान गणेश का 12 बार अभिषेक
ज्योतिषाचार्य पंडित सनत कुमार खंपरिया के अनुसार जिद्दी बच्चों को कंट्रोल में करने के लिए भगवान गणेश को बच्चों से 21 दूर्वा अर्पित कराएं।
दूर्वा के रस से भगवान गणेश का अभिषेक
ज्योतिषाचार्य के अनुसार भगवान गणेश को दूर्वा चढ़ाने से तो लाभ होता ही है साथ ही गणेशजी (Ganeshji) का दूर्वा के रस की 21 बूंदों से अभिषेक (Lord Ganesha Abhishek) कराना चाहिए। इससे बच्चों का जिद्दीपन कंट्रोल होता है। साथ ही बच्चे पेरेंट्स की बात मानना शुरु कर सकते हैं।
गणेश अथर्व शीर्ष का पाठ
अगर बच्चा ज्यादा जिद करने लगा है तो ऐसे में बच्चों को हो सके तो अथर्व शीर्ष (Atharv Sheersh) का पाठ कराना चाहिए।
यह भी पढ़ें:
Numerology Ank Jyotish: अंक ज्योतिष में आखिर क्या हैं एंजल नंबर, इस बात के देते हैं संकेत