हाइलाइट्स
-
RGPV घोटाले में पुलिस का बड़ा एक्शन
-
आरोपियों के खिलाफ जारी होगा लुकआउट
-
केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा प्रस्ताव
RGPV Scam: भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) घोटाले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। कॉलेज के सरकारी खाते से 19.48 लाख रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर करने वाले आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया जाएगा। गिरफ्तारी से बचने के लिए अंडरग्राउंड हुए कॉलेज के तत्कालीन कुलपति प्रो. सुनील कुमार, रजिस्ट्रार RS राजपूत समेत 3 आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
RGPV Scam: आरजीपीवी घोटाले में पुलिस की पैनी नजर, आरोपियों के खिलाफ जारी होगा लुकआउट नोटिस#RGPV #RGPVScam #MPPolice #Bhopal @HMOIndia
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/XJDGGH8C2t pic.twitter.com/uSCB4ESMhw
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 2, 2024
केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा लुकआउट जारी करने का प्रस्ताव
वहीं पुलिस को ऐसा शक है कि हो सकता है तीनों आरोपी विदेश भाग जाएं। इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय को लुकआउट नोटिस जारी करने का प्रस्ताव भेजा गया है।
वहीं मामले में दूसरी तरफ सोमवार को भोपाल कोर्ट में तत्कालीन कुलपति प्रो. सुनील कुमार ने अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की है। इस पर कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगी।
SIT ने आरोपियों को पकड़ने के लिए दी 6 बार दबिश
पुलिस के मुताबिक गिरफ्त से बाहर तत्कालीन कुलपति, रजिस्ट्रार और रिटायर्ड फायनेंस कंट्रोलर की गिरफ्तारी के लिए 3 टीमें बनाई गई हैं।
ये तीनों टीमें बीते 29 दिनों में आरोपियों को पकड़ने के लिए 6 अलग-अलग जगहों पर दबिश दे चुकी है. लेकिन आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले ही खिसक लेते हैं।
तत्कालीन कुलपति ने कोर्ट में लगाई अग्रिम जमानत की याचिका
कॉलेज (RGPV Scam) के तत्कालीन कुलपति डॉ. सुनील कुमार ने भोपाल कोर्ट में सोमवार को अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है। याचिका वकील सत्यम कौरव ने लगाई है. जिसकी सुनवाई मंगलवार को होना है। भोपाल की गांधी नगर पुलिस ने तत्कालीन कुलपति, तत्कालीन रजिस्ट्रार, रिटायर फाइनेंस कंट्रोलर और RBL बैंक के कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें: RGPV Bhopal: RGPV के कुलपति समेत 5 पर FIR दर्ज, सीएम के निर्देश के बाद हुई कार्रवाई, जानें क्या है मामला?