Astronomical Event: खगोलीय घटनाक्रम (Khagoliya Ghatnakram) के कारण हर साल की तरह इस बार भी आज सबसे छोटी अवधि का दिन (Shortest Day) और सबसे लंबी अवधि की रात (Longest Night) रहेगी। इस दौरान दिन की कुल अवधि बस 10 घंटे 41 मिनट की रहेगी। वहीं रात की कुल ड्यूरेशन अवधि 13 घंटे 19 मिनट रहेगी।
जानिए क्या है वजह
खगोलीय घटना की जानकारी रखने वालों के मुताबिक(Astronomical Event), सूर्य के चारों तरफ धरती के परिभ्रमण की वजह से 22 दिसंबर को मकर रेखा पर सूर्य लंबवत होगा। इसकी वजह से उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे बड़ी रात और सबसे छोटा दिन होगा।
22 दिसंबर को देश के अलग-अलग स्थानों पर सूर्योदय सुबह छह बजकर कुछ मिनट से लेकर सात बजकर कुछ मिनट पर होगा। उदाहरण के तौर पर दिल्ली में 22 दिसंबर को सात बजकर 11 मिनट पर सूर्योदय और 5: 29 मिनट पर सूर्यास्त होगा।
यानी देश की राजधानी में आज दिन 10 घंटे और 19 मिनट का होगा। कोलकाता में 6:12 मिनट पर सूर्योदय होगा जबकि 4:58 मिनट पर सूर्यास्त होगा।
संबंधित खबर
Bhopal astronomical event : भोपाल में 14 जून मंगलवार को दो खगोलीय घटना हुई साथ
कहां से लगेगा सटीक अनुमान
22 दिसंबर को होने वाले इस अद्भुत खगोलीय घटनाक्रम(Astronomical Event) को उज्जैन और जयपुर समेत देशभर की वेधशाला में शंकु यंत्र के माध्यम से प्रत्यक्ष देखा जा सकेगा। इस घटना को धूप होने पर ही देखा जा सकेगा।
22 दिसंबर को विंटर सोल्स्टिस भी कहा जाता है
वैज्ञानिकों के मुताबिक, 22 दिसंबर को सूर्य कर्क रेखा (Tropic of Cancer) की ओर से मकर रेखा (Tropic of Capricon) की ओर दक्षिण की तरफ बढ़ता है। इस दिन से बर्फ़बारी में और तेज़ी आती है साथ ही मैदानी इलाकों में भी ठण्ड अधिक होने लगती है।
इस दिन को विंटर सॉल्सटिस (Winter solstice) भी कहते है। सॉल्सटिस एक लैटिन शब्द है जो सोल्स्टिम से बना है। लैटिन शब्द सोल (sōl) का अर्थ होता है सूर्य जबकि सेस्टेयर (sistere) का अर्थ होता है स्थिर खड़ा रहना।
संबंधित खबर
इन दोनों शब्दों को मिलाकार सॉल्सटिस शब्द बनता है जिसका अर्थ होता है सूर्य का स्थिर रहना।
शंकु यंत्र से देख सकेंगे खगोलीय घटना
बता दें कि ये खगोलीय घटना जीवाजीगंज वैधशाला से देख सकेंगे। आज का दिन सबसे छोटा 10 घण्टे 41 मिनट का होगा जबकि रात 13 घण्टे 19 मिंट की होगी । जीवाजीगंज वैध शाला में शंकु यंत्र के माध्यम से ये घटना देखी जा सकेगी ।
ये भी पढ़ें:
CG News: छत्तीसगढ़ विधानसभा का आज तीसरा दिन, अनुपूरक बजट होगा पेश
Pakistan News: नवाज शरीफ का बड़ा दावा, कहा भारत नहीं है पाकिस्तान की हालत का जिम्मेदार