Long Covid Symptoms In Children: कोविड-19 संक्रमण के बाद कुछ लोगों को लंबे समय तक इससे जुड़ी समस्याएं होती हैं, जिसे ‘लॉन्ग कोविड’ कहा जाता है। यह एक लंबी चलने वाली स्वास्थ्य समस्या है, जिसमें संक्रमण खत्म होने के कई हफ्तों या महीनों बाद तक लक्षण बने रहते हैं। खास बात यह है कि लॉन्ग कोविड सिर्फ बड़ों को ही नहीं, बल्कि छोटे बच्चों को भी प्रभावित कर रहा है।
क्या होता है लॉन्ग कोविड?
यह एक ऐसी स्थिति है, जिसमें कोविड से उबरने के बाद भी शरीर पूरी तरह सामान्य नहीं हो पाता और कुछ लक्षण लगातार बने रहते हैं। खासकर जिन लोगों को कोविड के दौरान गंभीर लक्षण थे, उनमें इसका खतरा ज्यादा होता है।
Long Covid Symptoms In Children: छोटे बच्चों में लॉन्ग कोविड के लक्षण कैसे पहचानें?
2 साल से कम उम्र के बच्चों में दिखने वाले संकेत:
- नींद में गड़बड़ी
- बार-बार रोना या चिड़चिड़ापन
- भूख न लगना
- नाक बहना या बंद होना
- लगातार खांसी
3 से 5 साल के बच्चों में संभावित लक्षण:
- सूखी खांसी
- हर समय थका-थका महसूस करना
- सांस लेने में परेशानी
- ध्यान केंद्रित करने में दिक्कत
Long Covid Symptoms In Children: क्या बच्चों में लॉन्ग कोविड के लक्षण बड़ों से अलग होते हैं?
जी हां, छोटे बच्चों में लॉन्ग कोविड के लक्षण वयस्कों से थोड़े अलग हो सकते हैं। किशोरों और वयस्कों में थकावट, सांस की तकलीफ और ध्यान में कमी जैसे लक्षण सामान्य हैं, लेकिन छोटे बच्चों में यह लक्षण छिपे हुए हो सकते हैं, जिन्हें माता-पिता को ध्यान से पहचानना होता है।
एक स्टडी के अनुसार, जिन बच्चों को पहले कोविड हुआ था, उनमें लॉन्ग कोविड होने की संभावना ज्यादा देखी गई है। इसमें 472 नवजात और 539 प्री-स्कूल उम्र के बच्चों को शामिल किया गया था।
बच्चों को कैसे बचाएं?
कोविड-19 के मामले एक बार फिर से बढ़ रहे हैं, इसलिए बच्चों की सेहत पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। अगर आपके बच्चे में ऊपर बताए गए कोई लक्षण लंबे समय तक बने रहें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। समय रहते इलाज मिलने से बच्चों के विकास पर होने वाला नकारात्मक असर रोका जा सकता है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
COVID-19 JN.1: बुजुर्ग और कम इम्यूनिटी वालों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत- AIIMS पूर्व डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया
COVID-19 JN.1: देश में एक बार फिर कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड़ ली है। कोविड-19 के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं और एक्टिव केस की संख्या अब 1000 के आंकड़े को पार कर गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..