विदिशा के रामलीला मैदान पर बीजेपी की बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह शामिल हुए. उन्होंने इस मौके पर कहा “100 साल पहले विवेकानंद ने देश और दुनिया को नई दिशा दी थी. उनका नाम भी नरेंद्र था और आज प्रधानमंत्री मोदी ने भी देश ही नहीं दुनिया को भी नई दिशा दी है.” उन्होंने कार्यकर्ताओं को हर बूथ पर मेहनत करने और अपने बूथ पर 90 फ़ीसदी मतदान करने का संकल्प दिलाया. इस मौके पर शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर तंज भी कसा.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल कराएं- शिवराज
शिवराज ने कार्यकर्ताओं से कहा “कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल कराएं. कांग्रेस का नेतृत्व अप्रासंगिक हो गया है. उल्टे सीधे निर्णय ले रहा है. जो अच्छे कार्यकर्ता व नेता कांग्रेस में थे, वह भाजपा में आ चुके हैं और लगातार आ भी रहे हैं. कांग्रेस ने अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण को अस्वीकार कर दिया था, जिससे उन्हें अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं की नाराजगी का सामना भी करना पड़ रहा है.” शिवराज ने राम व रावण युद्ध के दौरान विभीषण द्वारा अमृत कुंड पर तीर चलाने की जो बात कही, उसका प्रसंग सुनाया. शिवराज बोले “कांग्रेस को भेदने के लिए हमारे साथ कई कांग्रेसी भी आ गए हैं.” अप्रत्यक्ष रूप से उन्होंने भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी को विभीषण की संज्ञा दे दी.