भोपाल।Loksabha Election. मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने वाली बीजेपी अब लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) की तैयारियों में जुट गई है। इसे लेकर बीजेपी लगातार बैठक कर कई रणनीति बना रही है।
बीजेपी का लक्ष्य इस बार मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीट जीतने का है।
क्या है बीजेपी का प्लान
खबर के मुताबिक बीजेपी का प्लान मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में हारे हुए प्रत्याशियों को लेकर है। इन हारे हुए प्रत्याशियों को एक-एक लोकसभा सीट(Loksabha Election) की जिम्मेदारी देकर प्रभारी बनाया जाएगा।
बीजेपी ने की बैठक
दरअसल गुरुवार को बीजेपी ने चुनाव हारे प्रत्याशियों के साथ बैठक की। इस बैठक में हारी हुई सीटों से जुड़ी रिपोर्ट भी पेश की गई। रिपोर्ट में वो सीटें भी शामिल थी, जहां बीजेपी बड़े अंतर से चुनाव हारी थी। माना जा रहा है कि, इन प्रत्याशियों को साइडलाइन किया जाएगा। वहीं कम अंतर से हारी हुई सीटों के प्रत्याशियों को लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के मद्देनजर नई जिम्मेदारी दी जाएगी।
संबंधित खबर:Hindi News: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले ‘फिर आएगा मोदी’ गीत लॉन्च किया
बैठक में बड़े नेताओं ने की शिरकत
बीजेपी की इस बैठक में हारे हुए प्रत्याशियों के साथ राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा सहित की दिग्गज नेता मौजूद रहे। दिग्गजों ने हारे हुए प्रत्याशियों से हार के कारणों पर भी चर्चा की।
भितरघात करने वाले होंगे बाहर
बीजेपी अब भितरघात करने वाले नेताओं पर एक्शन लेने के मूड में है। विधानसभा चुनाव (Loksabha Election) में पार्टी के खिलाफ काम करने वाले नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
CG News: प्रदेश में बड़े कोरोना के मामले, बुजुर्ग की हुई मौत, जगदलपुर में 3 जवान कोरोना पॉजिटिव
CG News: पेंशन योजना का विकल्प चुनने का आखरी मौका आज, OPS, NPS में से चुनना होगा एक विकल्प
MP News: गुना हादसे का दूसरा दिन, जिंदा जले लोगों को पहचानना बना बड़ी चुनौती, नहीं हो पा रही शिनाख्त