
हाइलाइट्स
- आईसीयू वार्ड में तब करीब 25 मरीज भर्ती थे
- 30 के आसपास मरीज फीमेल मेडिसिन वार्ड
- आग की लपटें देख वार्ड में चीख पुकार
Lokbandhu Hospital Lucknow: उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ स्थित लोकबंधू अस्पताल में सोमवार की रात करीब 9.30 बजे भीषण आग लग गई, अस्पताल के भीतर करीब 500 मरीज मौजूद थे। आग जनी की घटना से पूरा अस्पताल प्रशासन मरीजों को बचाने में लग गया। मरीजों को आनन फानन दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराया गया।
गौरतलब है कि सोमवार रात लोकबंधू अस्पताल में आग जनी की घटना अस्पताल के दूसरे तल से शुरू हुई। फिर इसके बाद आग ने आईसीयू और फीमेल मेडिसिन वार्ड में फैली, आग लगने के दौरान आईसीयू वार्ड में तब करीब 25 मरीज भर्ती थे। 30 के आसपास मरीज फीमेल मेडिसिन वार्ड में थे।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/lkabthha-asapatal-ma-lga-aaga_f6f6b14fdb93e2107d3470c8a5ca5b2d-300x169.avif)
अस्पताल पहुंचे डिप्टी सीएम, हालात की ली जानकारी
घटना की सूचना पाते ही प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने आनन फानन में अस्पताल पहुंच कर घटना का जायजा लिया, अब तक किसी अस्पताल प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की जनहानि की जानकारी नहीं दी गई है।
आग की लपटें देख वार्ड में चीख पुकार
आग लगने की खबर ने मरीजों के अंदर डर पैदा हो गया, इससे पहले कोई समझ पाता कि आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें देख वार्ड में चीख पुकार के साथ भगदड़ मची, डॉक्टर, स्टाफ, तीमारदारों और दमकलकर्मियों ने मरीजों को निकालने में अपनी जान को जोखिम में डाल दिया।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/lkabthha-asapatal-ma-lga-aaga_385fbf45e3e0fd6b719b7fbf42803e4e-300x200.avif)
यह भी पढ़ें: Varanasi Gang Rape: वाराणसी गैंप रेप में बड़ा एक्शन, PM मोदी की नाराजगी के बाद हटाए गए जोन DCP चंद्रकांत मीना
फिलहाल अब तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं है। आईसीयू और फीमेल वार्ड से पहले मरीजों को निकाला गया। अस्पताल में फंसे करीब 250 से अधिक मरीजों को किसी तरह निकाला गया। देखते ही देखते आग पूरे परिसर में फैल गई। देर रात तक रेस्क्यू जारी रहा। इसके बाद अन्य मरीज निकाले गए।
दमकल कर्मी लापता कई मरीजों की तलाश जारी
जानकारी के मुताबिक, आग को बुझाने में लगे दमकल कर्मी दिलशाद की अभी तक किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं लग पाई है। दमकल कर्मियों की बड़ी संख्या अस्पताल में भेजा गया था। दमकल कर्मियों को सुरक्षा उपकरण के साथ भीतर भेजा गया। इस बीच कई तीमारदार आ गए और उन्होंने अपने मरीजों के लापता होने की शिकायत की इसके साथ ही कई मरीजों की तलाश की जा रही है।
लखनऊ पुलिस में बड़ा फेरबदल: आठ थानों के प्रभारियों का तबादला, दो इंस्पेक्टर हटाए गए
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Police-Officer-Transfer-List-2025.webp)
राजधानी लखनऊ में पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए सोमवार (14 अप्रैल) रात पुलिस कमिश्नर ने आठ थानों के प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया। इसके साथ ही मलिहाबाद और रहीमाबाद थानों के थाना प्रभारियों को उनके पद से हटा दिया गया है।पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें