MP News: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम से भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है. यहां लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) के अधीक्षण यंत्री को 10 लाख रूपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. भोपाल लोकायुक्त की टीम द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. रविवार शाम करीब 5 बजे इस रिश्वतखोर अफसर को गिरफ्तार किया गया. ,सब इंजीनियर आरसी तिरोले ने एक ठेकेदार से 20 लाख रूपए की रिश्वत की मांग की थी. जिसकी पहली किस्त 10 लाख रूपए लेते वक्त पकड़े गए हैं.
लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा
नर्मदापुरम में लोक निर्माण विभाग (PWD) के सब इंजी. आरसी तिरोले शहर के सिविल लाइंस इलाके में स्थित अपने बंगले में एक ठेकेदार से रिश्वत की ये भारी भरकम ले रहे थे. तभी लोकायुक्त की टीम ने उन्हें रंगे हाथों धरदबोचा. जिस ठेकेदार से रिश्वतखोर अफसर आरसी तिरोले ने रिश्वत की मांग की थी उसका नाम उजागर नहीं किया गया है.
क्या है पूरा मामला
लोकायुक्त अधिकारी ने बताया कि 27 जुलाई 2024 को आवेदक ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त को शिकायत दी थी. उसने कहा था कि उसकी फर्म ने मुलताई एवं भैंसदेही में आठ सड़कों का निर्माण कराया था जिसमें शेष कार्य के एक्सटेंशन के लिए प्रकरण S.E .नर्मदापुरम डिविजन पीडब्ल्यूडी आर सी तिरोल के पास लंबित है. आरसी तिरोले इसके निराकरण के लिए 20 लाख रुपए की रिश्वत राशि मांग रहे हैं. पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय भोपाल द्वारा शिकायत का सत्यापन कराया गया और आज दिनांक 28 जुलाई 2024 को आरसी तिरोले सब इंजी. लोक निर्माण विभाग नर्मदा पुरम डिविजन को आवेदक से 10 लख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया गया है.