Advertisment

ASI 15 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ाया: होमगार्ड सैनिक से नौकरी के आवेदन को आगे बढ़ाने के बदले मांगे थे पैसे

ASI Bribe Indore Lokayukta: अर्जुन सिंह कटारा (45), झाबुआ के ग्राम किशनपुरा के निवासी हैं। वह झाबुआ में सैनिक के पद पर कार्यरत थे।

author-image
Rohit Sahu
ASI 15 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ाया: होमगार्ड सैनिक से नौकरी के आवेदन को आगे बढ़ाने के बदले मांगे थे पैसे

ASI Bribe Indore Lokayukta: लोकायुक्त पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सहायक उप निरीक्षक (ASI) को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है।  मामला होमगार्ड सैनिक की नौकरी के आवेदन को भोपाल भेजने के बदले 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का है। ASI को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा और आगे की कार्रवाई के लिए उन्हें हिरासत में ले लिया।

Advertisment
क्या है पूरा मामला

अर्जुन सिंह कटारा (45), झाबुआ के ग्राम किशनपुरा के निवासी हैं। वह झाबुआ में सैनिक के पद पर कार्यरत थे। 2021 में गुजरात के दाहोद (ग्रामीण) में उनके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया था, जिसके कारण उन्हें सैनिक पद से सेवामुक्त कर दिया गया था। हालांकि अदालत ने बाद में उन्हें बरी कर दिया। इसके बाद अर्जुन सिंह ने सैनिक पद पर फिर से सेवा में बहाली के लिए आवेदन किया था। इसी आवेदन को आगे बढ़ाने के लिए ASI ने रिश्वत की मांग की थी। आवेदन होमगार्ड मुख्यालय भोपाल को भेजा जाना था। जिसके एवज में डिविजनल कमांडेंट होमगार्ड, मोती तबेला इंदौर में पदस्थ एएसआई चित्रांग पुराणिक ने रिश्वत मांगी थी।

यह भी पढ़ें: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव: सात साल बाद एनएसयूआई का अध्यक्ष, रौनक खत्री ने एबीवीपी के रिषभ चौधरी को हराया

जैसे ही पैसे लिए लोकायुक्त टीम ने धर लिया

शिकायत के आधार पर लोकायुक्त पुलिस ने एक योजना बनाकर एएसआई चित्रांग पुराणिक को पकड़ लिया। आरोपी ने अर्जुन सिंह को अपने ऑफिस में बुलाकर 15 हजार रुपये की रिश्वत ली। जैसे ही अर्जुन सिंह ने पैसे दिए, लोकायुक्त टीम ने एएसआई को रंगेहाथों पकड़ लिया और रिश्वत की राशि जब्त कर ली। एएसआई के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: संजय दत्त ने थामा भगवा झंडा: बागेश्वर बाबा के साथ हाथ थामकर संजू बाबा ने किया पैदल मार्च, ग्रेट खली भी शामिल

ASI Trapped For Taking Bribe ASI Bribe Indore Lokayukta: Lokayukta ASI Bribe Case ASI Bribe Case Indore
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें