हाइलाइट्स
-
STF की टीम ने ASI को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा
-
लोकायुक्त ने डिलीवरी बॉय बनकर किया ASI को गिरफ्तार
-
बैंक लोन के मामले को रफा-दफा करने मांगे थे 20 लाख
Jabalpur News: जबलपुर में लोकायुक्त की की टीम ने ASI को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। बता दें कि लोकायुक्त की टीम ने बीते दिन गुरुवार रात को डिलीवरी बॉय बनकर आरोपी ASI को गिरफ्तार किया है।
जबलपुर में रिश्वतखोर ASI गिरफ्तारः फर्जी शिकायत की कहानी गढ़कर प्रॉपर्टी डीलर से मांगे 20 लाख, लोकायुक्त ने पकड़ाhttps://t.co/RZAFgaA70m#jabalpurNews #mpbreakingnews #TodayNews #BreakingNews #LatestNews #bansalnews pic.twitter.com/IE0NFxXFAk
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 5, 2024
पुलिस या STF में नहीं मिली शिकायत
ASI ने प्रॉपर्टी डीलर को बैंक लोन से जुड़े मामले की जांच को रफा-दफा करने का कहकर 20 लाख रुपए की डिमांड की थी। लेकिन जब प्रॉपर्टी डीलर बैंक पहुंचे तो पता चला कि ऐसी कोई शिकायत पुलिस या STF में नहीं की गई है।
आपको बता दें कि ASI निसार अली पहले गोहलपुर थाने में पदस्थ रहा है। उसने प्रॉपर्टी डीलर के बारे में पहल ही पूरी जानकारी पता कर ली थी।
लोन 12.5 लाख का और घूस मांगी 20 लाख
प्रॉपर्टी डीलर के मुताबिक, 25 दिन पहले ASI ने पहली बार कॉल कर साइबर ऑफिस (Jabalpur News) बुलाकर कुछ दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि तुम्हारे खिलाफ बैंक से शिकायत आई है।
शिकायत बड़े अधिकारियों के पास पहुंच चुकी है, अब बच पाना बुहत मुश्किल है। उसके साथ 3 साथी और भी थे। ASI ने कुछ दस्तावेज दिखाकर परेशान किया। जिस प्रॉपर्टी के दस्तावेज दिखाकर परेशान कर रहा था, वे 12.5 लाख रुपए की थी।
ASI ने केस निपटाने के लिए 20 लाख रुपए से डिमांड शुरू की। इसके बाद में पैसों को टुकड़ों में देने को कहा। इतना ही नहीं मुझे धमकी भी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो तुम्हारे साथ भाई भी जेल जाएंगे। लगातार ASI ने मुझे 25 दिनों तक रोज वाट्सएप कॉल कर दमोह नाका बुलाया और वहां मोबाइल जब्त कर लेता था।
एक हफ्ते पहले की थी शिकायत
प्रॉपर्टी डीलर ने एक हफ्ते पहले इस मामले की लोकायुक्त SP से शिकायत की थी। इसके बाद ASI ने गुरुवार दोपहर प्रॉपर्टी डीलर को कॉल लगाकर दमोह नाका बुलाया था।
पुलिस ने डिलीवरी बॉय की टी-शर्ट पहनकर किया गिरफ्तार
लोकायुक्त टीम को पता था कि निसार अली पुलिस में है और टीम के सदस्यों को पहचान सकता है, इसलिए पुलिस ने डिलीवरी बॉय की टी-शर्ट पहनकर आसपास घूमना शुरू कर किया। प्रॉपर्टी डीलर 1 लाख रुपए लिए खड़े थे। लोकायुक्त की टीम ने मौका देख आरोपी ASI को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़ने के बाद भागने की कोशिश
गुरुवार रात ASI दमोह नाका (Jabalpur News) आकर जावेद को अंधेरे की तरफ ले गया और उसका मोबाइल दुकान में रखवा दिया। इसके बाद जब लोकायुक्त की टीम मौके पर पहुंची तो वह भागने की कोशिश करने लगा। टीम ने गिरफ्तार कर सीधे सर्किट हाउस ले गई।