Advertisment

जनपद पंचायत के अकाउंटेंट ने मांगे 40 हजार: सरपंच ने कर दी लोकायुक्त से शिकायत, रंगे हाथ धराए रिश्वतखोर बाबू

Lokayukta Action On Accountant: धार जिले में जनपद पंचायत कार्यालय गंधवानी में अकाउंटेंट मनोज कुमार बैरागी को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।

author-image
Rohit Sahu
जनपद पंचायत के अकाउंटेंट ने मांगे 40 हजार: सरपंच ने कर दी लोकायुक्त से शिकायत, रंगे हाथ धराए रिश्वतखोर बाबू

Lokayukta Action On Accountant: धार जिले में जनपद पंचायत कार्यालय गंधवानी में अकाउंटेंट मनोज कुमार बैरागी को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के निर्देश पर हुई। दरअसल मनोज कुमार ने गांव के सरपंच से सीसी रोड के लिए किस्त जारी कराने के लिए रिश्वत की मांग की थी। जिसके बाद सरपंच ने लोकायुक्त के पास शिकायत कर दी। इसपर कार्रवाई करते हुए अकाउंटेंट को जाल बिछाकर रंगे हाथ पकड़ लिया गया।

Advertisment
क्या है पूरा मामला

ग्राम पंचायत बलवारी कला के सरपंच प्रतिनिधि गुलाब सिंह अजनारे ने शिकायत दर्ज कराई कि 10 लाख रुपये के सीसी रोड निर्माण कार्य में अनियमितता हुई। पहली किस्त के 3 लाख रुपये पंचायत खाते में आए थे, लेकिन लेखापाल (अकाउंटेंट) ने दूसरी किस्त जारी करने के लिए रिश्वत की मांग कर दी। जिसपर सरपंच ने लोकायुक्त के पास इसकी शिकायत कर दी।

यह भी पढ़ें: MP में महिलाओं को बनाया मुर्गा: सीधी में वन अमले पर महिलाओं ने लगाए पिटाई और अभद्रता के आरोप, कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण
50 हजार मांगे 40 में सौदा तय

अकाउंटेंट ने किस्त डलवाने के लिए 50 हजार कि रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत लोकायुक्त तक पहुंची थी। इसपर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त ने मनोज को शनिवार को उनके कार्यालय में 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा लिया। बता दें सरपंच प्रतिनिधि गुलाब सिंह अजनारे ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी कि लेखापाल ने जिला पंचायत कार्यालय में मांग पत्र भेजने के बदले 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायत के सत्यापन के बाद, बातचीत में रुपये लेन-देन तय हुआ और लेखापाल को ट्रैप किया गया। इस मामले में भ्रष्टाचार अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत कार्रवाई जारी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: प्रसूताओं को दिए जाने वाले लड्डू में घोटाला: निरीक्षण के दौरान भड़क गए प्रभारी मंत्री, प्रसूताओं को मिल रहा एक लड्डू

dhar news धार न्यूज रिश्वत Lokayukta Action On Accountant इंदौर लोकायुक्त indore lokayukt
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें