Lokayukta Action On Accountant: धार जिले में जनपद पंचायत कार्यालय गंधवानी में अकाउंटेंट मनोज कुमार बैरागी को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के निर्देश पर हुई। दरअसल मनोज कुमार ने गांव के सरपंच से सीसी रोड के लिए किस्त जारी कराने के लिए रिश्वत की मांग की थी। जिसके बाद सरपंच ने लोकायुक्त के पास शिकायत कर दी। इसपर कार्रवाई करते हुए अकाउंटेंट को जाल बिछाकर रंगे हाथ पकड़ लिया गया।
क्या है पूरा मामला
ग्राम पंचायत बलवारी कला के सरपंच प्रतिनिधि गुलाब सिंह अजनारे ने शिकायत दर्ज कराई कि 10 लाख रुपये के सीसी रोड निर्माण कार्य में अनियमितता हुई। पहली किस्त के 3 लाख रुपये पंचायत खाते में आए थे, लेकिन लेखापाल (अकाउंटेंट) ने दूसरी किस्त जारी करने के लिए रिश्वत की मांग कर दी। जिसपर सरपंच ने लोकायुक्त के पास इसकी शिकायत कर दी।
यह भी पढ़ें: MP में महिलाओं को बनाया मुर्गा: सीधी में वन अमले पर महिलाओं ने लगाए पिटाई और अभद्रता के आरोप, कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण
50 हजार मांगे 40 में सौदा तय
अकाउंटेंट ने किस्त डलवाने के लिए 50 हजार कि रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत लोकायुक्त तक पहुंची थी। इसपर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त ने मनोज को शनिवार को उनके कार्यालय में 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा लिया। बता दें सरपंच प्रतिनिधि गुलाब सिंह अजनारे ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी कि लेखापाल ने जिला पंचायत कार्यालय में मांग पत्र भेजने के बदले 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायत के सत्यापन के बाद, बातचीत में रुपये लेन-देन तय हुआ और लेखापाल को ट्रैप किया गया। इस मामले में भ्रष्टाचार अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत कार्रवाई जारी है।
यह भी पढ़ें: प्रसूताओं को दिए जाने वाले लड्डू में घोटाला: निरीक्षण के दौरान भड़क गए प्रभारी मंत्री, प्रसूताओं को मिल रहा एक लड्डू