Advertisment

खरगोन में MPRRDA का सब इंजीनियर रिश्वत 5 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार: इस काम के एवज में मांगे थे 15 लाख रुपए

MP News: MPRRDA का इंजीनियर ले रहा था 5 लाख की रिश्वत फिर अचानक पहुंची इंदौर लोकायुक्त टीम, इस काम के लिए मांगे थे 15 लाख

author-image
Rohit Sahu
खरगोन में MPRRDA का सब इंजीनियर रिश्वत 5 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार: इस काम के एवज में मांगे थे 15 लाख रुपए

MP News:  एमपी के खरगोन में लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए MPRRDA के सब इंजीनियर  को 5 लाख रुपए लेते रंगे हाथ पकड़ा है। इंजीनियर ने जैसे ही रिश्वत के पैसे लिए तभी इंदौर लोकायुक्त की टीम पहुंच गई और उसे दबोच लिया।  सड़क निर्माण के बिल पास करने के लिए शिकायकर्ता से 15 लाख रुपए की मांग की थी। इसकी पहली किस्त 5 लाख रुपए आज दिए जाने थे। सब इंजीनियर (MPRRDA Sub Engineer) जब रिश्वत ले रहा था तब लोकायुक्त ने रंगे हाथ उसे पकड़ लिया।

Advertisment

बैग की तलाशी लेने पर निकले रिश्वत के पैसे

राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण (MPRRDA) के एक सब इंजीनियर राहुल सिंह मंडलोई को लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Team) ने बिलों के लंबित भुगतान के बदले ठेकेदार से 5 लाख रुपये की कथित घूस (Khargone Sub Engineer Bribe) लेते हुए पकड़ लिया। यह कार्रवाई तब हुई जब वह ठेकेदार ओमप्रकाश पाटीदार के घर पर उनसे घूस ले रहे थे। पुलिस उपाधीक्षक दिनेशचंद्र पटेल ने बताया कि यह रकम मंडलोई के लैपटॉप के बैग से बरामद की गई।

80 लाख के बिलों का भुगतान के बदले में मांगी गई थी रिश्वत

डीएसपी दिनेशचन्द्र पटेल ने बताया कि ओमप्रकाश पाटीदार पेशे से ठेकेदार हैं। उन्होंने एक अन्य ठेका कंपनी के साथ मिलकर प्राधिकरण के लिए सड़कों का निर्माण किया था। सरकार की ओर से इस कंपनी को करीब 80 लाख रुपए के बिलों का भुगतान किया जाना था। इसी बिल भुगतान कराने के लिए सब इंजीनियर ने यह 15 लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। आरोपी सब इंजीनियर मंडलोई के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सिम्स के डीन के निलंबन आदेश पर लगाई रोक: स्वास्थ्य मंत्री ने इस वजह से कर दिया था सस्पेंड
Advertisment
कांग्रेस ने उठाए सवाल

कांग्रेस के पूर्व सांसद और विरष्ठ नेता अरुण सुभाष यादव ने इस मामले को लेकर एक्स पर लिखा की मध्य प्रदेश में कोई काम रिश्वत के बिना नहीं होता है। मध्य प्रदेश में 50% कमीशन का खेल जारी है।

publive-image

16 अक्टूबर को की गई थी शिकायत

पीड़ित ने 16 अक्टूबर 2024 को एसपी राजेश सहाय के सामने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद शिकायत का सत्यापन किया गया और वह सही पाई गई। इसके बाद लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए आज 23 अक्टूबर 2024 को आरोपी राहुल सिंह मंडलोई को 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। इस संबंध में भ्रष्टा. निवा. संशो. अधि. 2018 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें: कृषि मंत्री का कद बढ़ा: शिवराज सिंह चौहान को प्रधानमंत्री मोदी ने दी बड़ी जिम्मेदारी, संभालेंगे ये काम

Advertisment
MP news mp crime news khargone news KHARGONE में MPRRDA का सब इंजीनियर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार INDORE लोकायुक्त indore lokayukta action sub engineer arrest taking bribe sub engineer demand 15 lakhs
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें