MP News: एमपी के खरगोन में लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए MPRRDA के सब इंजीनियर को 5 लाख रुपए लेते रंगे हाथ पकड़ा है। इंजीनियर ने जैसे ही रिश्वत के पैसे लिए तभी इंदौर लोकायुक्त की टीम पहुंच गई और उसे दबोच लिया। सड़क निर्माण के बिल पास करने के लिए शिकायकर्ता से 15 लाख रुपए की मांग की थी। इसकी पहली किस्त 5 लाख रुपए आज दिए जाने थे। सब इंजीनियर (MPRRDA Sub Engineer) जब रिश्वत ले रहा था तब लोकायुक्त ने रंगे हाथ उसे पकड़ लिया।
बैग की तलाशी लेने पर निकले रिश्वत के पैसे
राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण (MPRRDA) के एक सब इंजीनियर राहुल सिंह मंडलोई को लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Team) ने बिलों के लंबित भुगतान के बदले ठेकेदार से 5 लाख रुपये की कथित घूस (Khargone Sub Engineer Bribe) लेते हुए पकड़ लिया। यह कार्रवाई तब हुई जब वह ठेकेदार ओमप्रकाश पाटीदार के घर पर उनसे घूस ले रहे थे। पुलिस उपाधीक्षक दिनेशचंद्र पटेल ने बताया कि यह रकम मंडलोई के लैपटॉप के बैग से बरामद की गई।
80 लाख के बिलों का भुगतान के बदले में मांगी गई थी रिश्वत
डीएसपी दिनेशचन्द्र पटेल ने बताया कि ओमप्रकाश पाटीदार पेशे से ठेकेदार हैं। उन्होंने एक अन्य ठेका कंपनी के साथ मिलकर प्राधिकरण के लिए सड़कों का निर्माण किया था। सरकार की ओर से इस कंपनी को करीब 80 लाख रुपए के बिलों का भुगतान किया जाना था। इसी बिल भुगतान कराने के लिए सब इंजीनियर ने यह 15 लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। आरोपी सब इंजीनियर मंडलोई के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सिम्स के डीन के निलंबन आदेश पर लगाई रोक: स्वास्थ्य मंत्री ने इस वजह से कर दिया था सस्पेंड
कांग्रेस ने उठाए सवाल
कांग्रेस के पूर्व सांसद और विरष्ठ नेता अरुण सुभाष यादव ने इस मामले को लेकर एक्स पर लिखा की मध्य प्रदेश में कोई काम रिश्वत के बिना नहीं होता है। मध्य प्रदेश में 50% कमीशन का खेल जारी है।
16 अक्टूबर को की गई थी शिकायत
पीड़ित ने 16 अक्टूबर 2024 को एसपी राजेश सहाय के सामने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद शिकायत का सत्यापन किया गया और वह सही पाई गई। इसके बाद लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए आज 23 अक्टूबर 2024 को आरोपी राहुल सिंह मंडलोई को 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। इस संबंध में भ्रष्टा. निवा. संशो. अधि. 2018 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें: कृषि मंत्री का कद बढ़ा: शिवराज सिंह चौहान को प्रधानमंत्री मोदी ने दी बड़ी जिम्मेदारी, संभालेंगे ये काम