Advertisment

Bhopal Patwari Bribe: लोकायुक्त ने पटवारी को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, किसान से सीमांकन के लिए मांगी थी रिश्वत

Bhopal Huzoor Tahsil Patwari Bribe: हुजूर तहसील में भोपाल लोकायुक्त ने एक महिला पटवारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया है। लोकायुक्त ने पटवारी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में केस दर्ज किया है।

author-image
sanjay warude
Bhopal Huzoor Tehsil Patwari Bribe

Bhopal Huzoor Tehsil Patwari Bribe

हाइलाइट्स

  • हुजूर तहसील में पड़ोसी ने किया था किसान के खेत पर कब्जा
  • शिकायत पर नायब तहसीलदार ने सीमांकन के दिए निर्देश
  • सीमांकन के लिए पटवारी ने मांगी थी 36 हजार की रिश्चत
Advertisment

Bhopal Huzoor Tahsil Patwari Bribe: हुजूर तहसील में भोपाल लोकायुक्त (Bhopal Lokayukta) ने एक महिला पटवारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया है। जिससे तहसील (Tahsil) क्षेत्र के अफसर-कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। लोकायुक्त ((Lokayukta)) ने पटवारी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (Corruption Prevention Act) में केस दर्ज किया है।

दरअसल हुजूर तहसील (Huzoor Tahsil) क्षेत्र में एक पड़ोसी किसान (Farmer) ने शिकायतकर्ता किसान मोहम्मद असलम की जमीन पर कब्जा कर लिया था। जिसकी शिकायत के बाद हुजूर तहसील नायब तहसीलदार (Naib Tahsildar) ने सीमांकन के निर्देश दिए थे। नायब तहसीलदार ने निर्देश पर पटवारी सुप्रिया जैन  (Patwari Supriya Jain) को सीमांकन करना था। सुप्रिया जैन हुजूर तहसील के पटवारी हलका नंबर 40 में पदस्थ हैं।जिसके लिए पटवारी सुप्रिया जैन ने सीमांकन करने के बदले प्रति एकड़ 2 हजार रुपए की मांग की थी। सुप्रिया ने किसान से 36 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी।

पटवारी से रिश्वत का सौदा किया, लोकायुक्त ने पकड़ 

किसान ने पटवारी सुप्रिया जैन की शिकायत लोकायुक्त से की। जिसके बाद किसान ने पटवारी सुप्रिया से रिश्वत का सौदा तय किया। बुधवार को पटवारी ने हिमांशु टावर लालघाटी स्थित अपने निवास के पार्किंग एरिया में आने को कहा था। इधर लोकायुक्त की टीम एरिया में तैनात हो गई। जैसे ही किसान ने पटवारी को रिश्वत के 10 हजार रुपए दिए। लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को रिश्वत के साथ पकड़ लिया।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP हाईकोर्ट ने लगाई सरकार को फटकार: कहा- कोरोना ड्यूटी में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मी की पत्नी को दें 50 लाख का मुआवजा

Madhya Pradesh High Court (3)

Madhya Pradesh High Court: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने कोविड ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी (Policeman) की मौत के मामले में राज्य सरकार (MP Government) की सख्त आलोचना की है। कोर्ट ने कहा कि सरकार ने 50 लाख (50 lakhs) रुपये मुआवजा देने से इनकार कर के अन्याय किया है। कोर्ट ने साफ आदेश दिया है कि सरकार 45 दिनों के अंदर मृतक पुलिसकर्मी की पत्नी को मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना (Chief Minister’s Covid-19 Warrior Welfare Scheme) के तहत 50 लाख रुपये दें। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

Advertisment
mpnews भोपाल Local hindinews लोकायुक्त रिश्वत भ्रष्टाचार bhopalnews पटवारी AntiCorruption BriberyCase सीमांकन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें