Advertisment

वादा करके निभाया: कानपुर सांसद रमेश अवस्थी नेत्रहीन बच्चों को कराएंगे संसद की यात्रा, वक्फ बिल पेश होगा, बच्चे सुनेंगे

Kanpur MP Ramesh Awasthi promise: कानपुर सांसद रमेश अवस्थी ने नेत्रहीन बच्चों से किया वादा निभाया। वे उन्हें संसद की यात्रा कराएंगे। वक्फ बिल पेश होगा और अंध विद्यालय के बच्चे सदन में मौजूद रहेंगे।

author-image
Rahul Garhwal
Lok Sabha Waqf Amendment Bill Kanpur MP Ramesh Awasthi blind children visit Parliament

हाइलाइट्स

  • कानपुर सांसद रमेश अवस्थी ने वादा निभाया
  • नेत्रहीन बच्चों को कराएंगे संसद की यात्रा
  • संसद में पेश होगा वक्फ संशोधन बिल
Advertisment

रिपोर्ट - अनुराग श्रीवास्तव

Kanpur MP Ramesh Awasthi Promise: अक्सर आपने लोगों से सुना होगा कि नेता वादे करते हैं और उन्हें भूल जाते हैं, लेकिन कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी ने बीती 26 जनवरी को कानपुर के जवाहर नगर के अंध विद्यालय के बच्चों से किया एक वादा निभाया है। बच्चों को वे संसद ले गए हैं। सदन में जब वक्फ संशोधन बिल पेश होगा तो कानपुर के नेत्रहीन बच्चे लोकसभा की कार्यवाही को सुनेंगे।

26 जनवरी को किया था वादा

कानपुर सांसद रमेश अवस्थी 26 जनवरी को जवाहर नगर के अंध विद्यालय में पहुंचे थे। इस दौरान अंध विद्यालय के कुछ नेत्रहीन छात्रों ने सांसद रमेश अवस्थी से एक आग्रह किया था कि उन्हें संसद की कार्यवाही को महसूस करना है। उन्होंने सांसद से कहा कि वो नेत्रहीन हैं, इसलिए वो कार्यवाही देख तो नहीं सकते, लेकिन संसद में होने वाली सत्र की चर्चा सुनकर महसूस कर सकते हैं कि देश कैसे और किस रूपरेखा से चलता है।

नेत्रहीन बच्चों के संसद भ्रमण के आग्रह पर सांसद रमेश अवस्थी ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वे अपने खर्च पर सभी बच्चों को संसद में भ्रमण कराने के लिए जरूर लेकर जाएंगे।

Advertisment

Kanpur blind children visit Parliament

विजिटर्स गैलरी में बैठेंगे नेत्रहीन बच्चे

सांसद रमेश अवस्थी ने अपना वादा पूरा किया। सांसद दिल्ली प्रवास पर हैं इसलिए नेत्रहीन बच्चों की 2 बसों को उनके बेटे सचिन और शुभम अवस्थी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बच्चों के खाने-पीने और ठहरने की व्यवस्था भी की गई है। सभी नेत्रहीन बच्चे आज लोकसभा की विजिटर्स गैलरी में बैठकर संसद की कार्यवाही को सुनेंगे।

Kanpur MP Ramesh Awasthi promise

सांसद रमेश अवस्थी ने फोन पर ये कहा

कानपुर सांसद ने फोन पर कहा कि मैंने बच्चों को संसद में लाने का वादा किया था और आज मैं उस वादे को पूरा कर रहा हूं। यह बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं और उन्हें संसद की कार्यवाही देखने का मौका मिलना चाहिए।

स्कूल के प्रिंसिपल बोले- ये सोचा नहीं था

अंध विद्यालय के प्रिंसिपल ने कहा कि सांसद जी द्वारा किया गया वादा इतनी जल्दी पूरा हो जाएगा, ये मैंने नहीं सोचा था। बच्चों में बेहद खुशी का वातावरण है। उन्होंने आगे कहा कि उनके लिए संसद भ्रमण और सत्र में शामिल होना और भी ऐतिहासिक होगा, क्योंकि कल संसद में वक्फ संशोधन बिल प्रस्तुत किया जा रहा है। इसलिए इन बच्चों के लिए ये दिन और भी खास हो जाएगा।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें:क्या योगी आदित्यनाथ बनेंगे देश के अगले प्रधानमंत्री- कहा मैं एक…..जानें पूरा मामला

बच्चों ने सांसद अवस्थी को दिया धन्यवाद

अंध विद्यालय के नेत्रहीन बच्चों ने सांसद रमेश अवस्थी को धन्यवाद दिया और कहा कि हमें संसद में जाने का मौका मिला है और यह हमारे लिए एक अद्भुत अनुभव होगा। इस यात्रा के दौरान बच्चों को संसद की कार्यवाही के बारे में जानकारी दी जाएगी और उन्हें संसद के इतिहास और महत्व के बारे में बताया जाएगा।

Lok Sabha Waqf Amendment Bill Lok Sabha Waqf Amendment Bill Kanpur MP Ramesh Awasthi Kanpur blind children visit Parliament Blind School Kanpur Kanpur MP Ramesh Awasthi promise
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें