Advertisment

Lok Sabha Speaker Salary : लोकसभा अध्यक्ष को मिलती हैं इतनी सैलरी, हो जाएंगे हैरान

author-image
deepak
Lok Sabha Speaker Salary : लोकसभा अध्यक्ष को मिलती हैं इतनी सैलरी, हो जाएंगे हैरान

Lok Sabha Speaker Salary : भारत की लोकसभा के अध्यक्ष राजस्थान के कोटा से सांसद ओम बिरला है। ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुने गए थे। हालांकि वह अन्य पूर्व स्पीकरों से कम अनुभवी है। लेकिन क्या आप जातने है कि लोकसभा के अध्यक्ष (Lok Sabha Speaker Salary) को कितनी सैलरी मिलती है, और क्या क्या सुविधाएं मिलती है, आइए जानते है...

Advertisment

लोकसभा अध्यक्ष की क्या सैलरी?

लोकसभा का स्पीकर, संसद का ही एक सदस्य होता है, इसलिए उसे 1954 के संसद अधिनियम के तहत वेतन, भत्ते और पेंशन (Lok Sabha Speaker Salary) मिलती हैं। विशेष अधिनियम के मुताबिक लोकसभा स्पीकर को 50 हजार रुपये सैलरी (Lok Sabha Speaker Salary) के तौर पर मिलती है। स्पीकर को हर महीने 45 हजार रुपये निर्वाचन क्षेत्र का भत्ता मिलता है। स्पीकर को उसके पूरे कार्यकाल के लिए संसदीय सत्र या दूसरी समितियों की बैठक में भाग लेने के दौरान 2000 रुपये का दैनिक भत्ता (Lok Sabha Speaker Salary) भी दिया जाता है। कार्यकाल पूरा होने के बाद स्पीकर को संसद का सदस्य होने के नाते 2010 के संसद बिल के मुताबिक 20000 रुपये की मासिक पेंशन (Lok Sabha Speaker Salary) मिलती है। पेंशन के अलावा स्पीकर को 1500 रुपए का अतिरिक्त भत्ता (Lok Sabha Speaker Salary) भी दिया जाता है।

मिलती है ये सुविधाएं

स्पीकर और उसके परिवार को सदन के मंत्रिमंडल के बराबर यात्रा भत्ता (Lok Sabha Speaker Salary) दिया जाता है। लोकसभा स्पीकर चाहे देश में यात्रा कर रहा हो या विदेशी दौरा पर हो उन्हें यात्रा भत्ता दिया जाता है। सुविधाओं में मुफ्त आवास, फ्री यात्रा और फ्री बोर्डिंग शामिल है। इसके आलावा फ्री बिजली, एक तय सीमा तक फ्री फोन कॉल की सुविधा भी दी जाती है।

Lok Sabha Om Birla Lok Sabha Speaker Om Birla om birla lok sabha speaker rajya sabha tv dalit lok sabha speaker Deputy Speaker of Lok Sabha deputy speaker salary Lok Sabha Speaker lok sabha speaker live lok sabha speaker om lok sabha speaker salary lok sabha speaker salary per month lok sabha speakers loksabha deputy speaker salary salary of lok sabha speaker salary of loksabha speaker speaker of lok sabha speaker of lok sabha article speaker of lok sabha removal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें