हाइलाइट्स
-
लोकसभा प्रबंधन समिति की बैठक में मंथन
-
हर बूथ पर बीजेपी कार्यकर्ता की रहेगी नजर
-
डबल इंजन की सरकार में हो रहे विकास
शहडोल। CG CM Visit Shahdol: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज शुक्रवार को एमपी दौरे पर हैं। इस दौरान वे सीधी और शहडोल पहुंचे। जहां आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर आयोजित बैठकों में शामिल हुए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार है। जहां केंद्र और राज्य की सरकार मिलकर विकास कार्य कर रही हैं।
विकास कार्यों के आधार पर एमपी और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सभी लोकसभा सीटों पर जीत होगी।
बता दें कि छत्तीसगढ़ (CG CM Visit Shahdol) सीएम साय का एक दिवसीय एमपी दौरा है। वे शहडोल पहुंचे, यहां उनका बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
इसके बाद सीएम साय लोकसभा प्रबंधन समिति की बैठक में शामिल हुए। जहां उन्होंने बीजेपी के एमपी में 29 की 29 सीटें जीतने को लेकर मंथन किया गया।
यहां से वे दूसरी मीटिंग कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुए। इसके साथ ही उन्होंने हितग्राहियों से संवाद किया और दीवार लेखन अभियान कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।
दिया 29 सीट जीतने का मंत्र
सीएम (CG CM Visit Shahdol) साय ने बैठक व संवाद कार्यक्रम समेत अन्य कार्यक्रमों में एमपी की सभी 29 सीटें जीतने का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि एमपी और छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार है।
दोनों राज्यों में लोगों के लिए कई सारी हितकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। पत्रकारों से चर्चा करते हुए साय ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में अबकी बार 400 पार का नारा है। एमपी (CG CM Visit Shahdol) में 29 और छत्तीसगढ़ में 11 की 11 सीटें बीजेपी जीतेगी।
हर बूथ पर कार्यकर्ता की नजर जरूरी
CG सीएम (CG CM Visit Shahdol) साय ने कहा कि लोकसभा चुनाव का कभी भी ऐलान हो सकता है। इस लिहाज से हर बूथ पर बीजेपी कार्यकर्ता की नजर होना चाहिए।
हर बूथ पर 370 नए वोट जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है। इस लक्ष्य के आधार पर ही कार्यकर्ता काम करें। उन्होंने कहा कि बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें बड़े से बड़ा कार्यकर्ता और छोटा से छोटा कार्यकर्ता को बराबर सम्मान मिलता है।
संबंधित खबर: Bijapur Naxal Attack: नक्सलियों ने की बीजेपी नेता की हत्या
नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई जारी
छत्तीसगढ़ में नक्सली समस्या को लेकर सीएम (CG CM Visit Shahdol) साय ने कहा कि पिछले 5 साल कांग्रेस के शासन में नक्सलवाद को काफी बढ़ावा मिला था। लेकिन अब डबल इंजन की सरकार है।
नक्सलियों के खिलाफ तेजी से लड़ाई जारी है। नक्सल प्रभावित जिलों में अलग से योजनाएं चलाई जा रही हैं।