हाइलाइट्स
-
मध्यप्रदेश दौरे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी
-
राहुल के मंच पर फग्गन सिंह कुलस्ते का फोटो
-
आनन-फानन में ढका BJP नेता कुलस्ते का फोटो
Lok Sabha Chunav 2024: मध्यप्रदेश के मंडला में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चुनावी रैली से पहले ही जिम्मेदारों की लापरवाही से कांग्रेस पार्टी की फजीहत हो गई। आपको बता दें कि राहुल गांधी के मंच पर जो बैनर लगाया गया है, उसमें BJP से मंडला सीट से उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की फोटो लगा दी गई। जब तस्वीर पर ध्यान गया तो तत्काल उस फोटो पर दूसरा पोस्टर चिपका दिया गया।
चर्चा में आई तस्वीर
बता दें कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) प्रचार के बीच मध्य प्रदेश से आई ये तस्वीर काफी चर्चा में आ गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मंडला में चुनावी सभा से ठीक पहले मंच पर फ्लेक्स में BJP प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की तस्वीर लगा दी गई।
हालांकि, इस तस्वीर में कुलस्ते का नाम नहीं लिखा था। फ्लेक्स में अन्य कांग्रेस नेताओं के भी बगैर नाम की फोटो लगाई गई थी।
कांग्रेस की हो गई फजीहत: जिस प्रत्याशी के खिलाफ राहुल गांधी को मांगना था वोट, मंच पर लगा दिया उसी का फोटो
.https://t.co/cfFQ63Xb7d
.@RahulGandhi@fskulaste@INCIndia@BJP4India
.#LokSabhaElections2024 #election #mpews#MadhyaPradesh #RahulGandhi #FagganSinghKulaste #photo… pic.twitter.com/ndbiKDShKT— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 8, 2024
मध्यप्रदेश दौरे पर हैं राहुल गांधी
राहुल गांधी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। वे आज मंडला लोकसभा क्षेत्र के धनोरा गांव में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान कांग्रेस उम्मीदवार ओमकार सिंह मरकाम के पक्ष में माहौल बनाएंगे। इसके बाद 2 बजे सिवनी पहुंचेंगे। शाम 4 बजे शहडोल की रैली में शामिल होंगे।
कुलस्ते के फोटो पर चिपकाया रजनीश हरवंश सिंह का पोस्टर
राहुल गांधी के चुनावी संबोधन से पहले मंच पर लगे फ्लेक्स में जो BJP नेता कुलस्ते का फोटो लगाया गया था, उसे ढक दिया गया। कुलस्ते के फोटो की जगह कांग्रेस विधायक रजनीश हरवंश सिंह के पोस्टर को चिपका दिया।
ये भी पढ़ें: इस महीने MP की 13 सीटों पर चुनाव: इन दिग्गजों की किस्मत EVM में होगी कैद, किस सीट पर किसका पलड़ा भारी?