Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 7वीं लिस्ट जारी कर दी है. छत्तीसगढ़ की बची 4 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है. इसके साथ ही तमिलनाडु के एक सीट पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया गया है. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में सरगुजा, बिलासपुर, कांकेर और रायगढ़ से उम्मीदवार उतार दिए हैं. पार्टी ने सरगुजा से शशि सिंह को टिकट दिया है. बिलासपुर से देवेंद्र सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया है. कांकेर से बीरेश ठाकुर उम्मीदवार बनाए गए हैं. वहीं रायगढ़ से डॉ. मेनका देवी सिंह को मौका मिला है.
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge की अध्यक्षता में आयोजित 'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम की सातवीं लिस्ट जारी की गई। pic.twitter.com/d4gAICuS45
— Congress (@INCIndia) March 26, 2024
दो प्रत्याशी पहली बार लड़ रहे लोकसभा चुनाव
शशि सिंह
पार्टी ने सरगुजा लोकसभा (Lok Sabha Elections 2024) से शशि सिंह को टिरट दिया है. शशि सिंह पूर्व मंत्री दिवंगत तुलेश्वर सिंह की बेटी हैं. पूर्व सांसद, पूर्व विधायक खेल साय सिंह उनके दादा हैं। शशि सिंह अभी वर्तमान में जिला पंचायत में सभापति हैं.
बीरेश ठाकुर
कांकेर से बीरेश ठाकुर को टिकट मिला है. बीरेश 2019 में कांकेर लोकसभा से 6 हजार 914 वोटों से चुनाव हार गए थे. अभी वर्तमान में वे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. जनपद सदस्य पद से अपनी राजनीति की शुरुआत कर तीन बार भानुप्रतापपुर जनपद पंचायत के कोरर से जनपद सदस्य रहे. साल 2015 में कच्चे से जिला पंचायत सदस्य बने. साल 2010 से 2022 तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रहे.
देवेंद्र यादव
वहीं देवेंद्र यादव साल 2018 में पहली बार कांग्रेस से भिलाई नगर के विधायक बने थे. वे NSUI के अध्यक्ष और राष्ट्रीय महासचिव भी रहे हैं. देवेंद्र यादव के नाम 25 साल की उम्र में महापौर बनने का रिकॉर्ड भी है. वे साल 2016 में भिलाई के महापौर रहे. कांग्रेस ने देवेंद्र यादव को बिलासपुर से प्रत्याशी (Lok Sabha Elections 2024) बनाया है.
डॉ. मेनका देवी
डॉ. मेनका देवी सिंह रायगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस की अनुसूचित जनजाति (एसटी) उम्मीदवार हैं. कांग्रेस पार्टी से चार दशकों से जुड़ी हुई हैं और समाजसेवा में योगदान दे रही हैं. उन्हें साल 2014 में रायगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया था, हालांकि बाद में उनका नाम बदल दिया गया था. मेनका के पिता दिवंगत राजा नरेश चंद्र सिंह सारंगढ़ राज्य के अंतिम शासक थे. उनकी माता दिवंगत ललिता देवी 1969 में पुसौर विधानसभा से निर्विरोध विधायक चुनी गई थीं.
बस्तर सीट पर कवासी लखमा को मिला टिकट
इससे पहले कांग्रेस ने शनिवार को बस्तर सीट पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया था. बस्तर में कांग्रेस ने कवासी लखमा को टिकट दिया है. कवासी लखमा का बीजेपी के महेश कश्यप से मुकाबला होगा. बता दें कवासी लखमा के बेटे हरीश लखमा के लिए टिकट की मांग कर रहे थे. हालांकि पार्टी ने कवासी लखमा के नाम पर मुहर लगा दिया है.
8 मार्च को जारी की थी 6 सीटों की सूची
कांग्रेस ने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट (Congress Candidates List ) 8 मार्च को जारी की थी. जिसमें छत्तीसगढ़ की 6 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया था. पार्टी ने राजनांदगांव, कोरबा जांजगीर, रायपुर और महासमुंद सीट के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था
कांग्रेस उम्मीदवारों से भिड़ेंगे ये बीजेपी प्रत्याशी
राजनांदगांव से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल और बीजेपी उम्मीदवार संतोष पांडेय के बीच मुकाबला होगा. तो वहीं रायपुर लोकसभा से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल और कांग्रेस के विकास उपाध्याय के बीच टक्कर होगा. कोरबा से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत और बीजेपी उम्मीदवार सरोज पांडेय आमने-सामने होंगी. कांग्रेस ने जांजगीर से शिव डहरिया को और बीजेपी ने कमलेश जांगड़े को टिकट दिया है. महासमुंद से कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू और बीजेपी उम्मीदवार रूप कुमार चौधरी के बीच मुकाबला होगा.
यह भी पढ़ें: Raipur में तेजी से फैल रहा डायरिया, 100 से ज्यादा लोग बीमार, कांग्रेस ने कहा- लोगों की जिंदगी से हो रहा खिलवाड़
दुर्ग से कांग्रेस ने राजेंद्र साहू को और बीजेपी ने विजय बघेल को टिकट दिया है. बिलासपुर से बीजेपी के तोखन साहू और कांग्रेस से देवेंद्र यादव आमने-सामने होंगे. सरगुजा से बीजेपी के चिंतामणि महाराज और कांग्रेस की शशि सिंह के बीच टक्कर होगा. बस्तर से बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप का कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा से मुकाबला होगा. रायगढ़ से बीजेपी के राधेश्याम राठिया से कांग्रेस की डॉ मेनका सिंह यादव भिड़ेंगी. कांकेर से बीजेपी के भोजराज नाग और कांग्रेस के बिरेश ठाकुर के बीच मुकाबला होगा.
दीपक बैज का टिकट कटा
पीसीसी चीफ दीपक बैज को पार्टी ने कहीं से भी टिकट नहीं दिया है. उनके नाम की चर्चा बस्तर और कांकेर सीट से चल रही थी. कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें कांकेर से टिकट मिल सकता है. लेकिन पार्टी ने दोनों ही जगहों से उनका नाम काट दिया. बता दें कि दीपक बैज चित्रकोट से 2023 विधानसभा चुनाव हार गए थे.