Advertisment

Lok Sabha Elections 2024: जनवरी से पहले आएगी कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची, डिप्टी सीएम डी. के. का बयान

कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष ने यह भी संकेत दिया कि लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों की सूची को जनवरी से पहले अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है।

author-image
Bansal News
Lok Sabha Elections 2024: जनवरी से पहले आएगी कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची, डिप्टी सीएम डी. के. का बयान

बेंगलुरु। Lok Sabha Elections 2024 कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने सोमवार को दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल (सेक्युलर) (जद-एस) के गठबंधन करने के फैसले के बाद दोनों दलों के कई नेताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उनसे संपर्क किया और कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की इच्छा जताई है।

Advertisment

कांग्रेस की कर्नाटक इकाई ने दिया संकेत

कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष ने यह भी संकेत दिया कि लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों की सूची को जनवरी से पहले अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है। शिवकुमार ने कहा, ‘‘भाजपा-जद (एस) गठबंधन के बाद दोनों दलों के कई नेताओं ने अपनी नाखुशी जाहिर की और मुझसे बात की।

मुझे मुख्यमंत्री, कैबिनेट के कुछ सहयोगियों और पार्टी नेताओं से चर्चा करनी होगी। मैंने उन्हें (भाजपा-जद (एस) नेताओं से) कहा कि चर्चा के बाद मैं उनसे बात करूंगा।’’ उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘भाजपा-जद (एस) के कई नेताओं ने कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जताई है।

विषय पर विचार नहीं किया गया

उनका कहना है कि वे गठबंधन से खुश नहीं हैं क्योंकि उनसे इस विषय पर विचार नहीं किया गया। मैं पहले (कांग्रेस पार्टी के भीतर) विचार-विमर्श करूंगा। मैंने पहले ही स्थानीय नेतृत्व से अपने स्तर पर अन्य दलों के नेताओं को पार्टी में शामिल करने के लिए कहा है।’’

Advertisment

जद (एस) ने शुक्रवार को अपने नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी की गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक के बाद भाजपा के साथ गठबंधन करने का फैसला किया।

भाजपा को लेकर KPCC प्रमुख ने कही बात

भाजपा-जद (एस) विधायकों को पार्टी में शामिल करने के रास्ते में बाधक बन रहे दल-बदल विरोधी कानून के बारे में पूछे जाने पर केपीसीसी (कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी) प्रमुख ने कहा, ‘‘हम तकनीकी समस्याओं से अवगत हैं... मैं अभी उस मुद्दे पर बात नहीं करूंगा।’’

यह संकेत देते हुए कि राज्य सरकार के अधिकतर मंत्रियों को आगामी लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी द्वारा पर्यवेक्षकों के रूप में नियुक्त किया गया है, उन्होंने कहा, ‘‘28 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए एक-एक यानी 28 मंत्रियों को नियुक्त किया गया है। ... वे आठ से दस दिनों में दो या तीन (उम्मीदवारों के) नाम देंगे। हम जल्द से जल्द सूची को अंतिम रूप देंगे।’’

Advertisment

जनवरी से पहले आएगी सूची

लोकसभा चुनाव के लिए जनवरी से पहले कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची आने की संभावना के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम (जनवरी से) पहले ही सूची जारी कर दें तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी।

हमने दस दिन में रिपोर्ट देने को कहा है।’’शिवकुमार ने कांग्रेस आलाकमान के उस पत्र पर टिप्पणी नहीं की जिसमें कर्नाटक के नेताओं को राज्य में अधिक उपमुख्यमंत्री रखने के मुद्दे पर खुलकर चर्चा नहीं करने को कहा गया था।

इस साल बने कर्नाटक के डिप्टी सीएम

प्रदेश कांग्रेस के भीतर, विशेष रूप से सहकारिता मंत्री के. एन. राजन्ना 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले कर्नाटक में वीरशैव-लिंगायत, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) और अल्पसंख्यक समुदायों से एक-एक उपमुख्यमंत्री यानी तीन और उपमुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में आवाज उठा रहे हैं।

Advertisment

इस साल मई में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए उनके और सिद्धरमैया के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच कांग्रेस ने फैसला किया था कि शिवकुमार ‘‘एकमात्र’’ उप मुख्यमंत्री होंगे।

ये भी पढ़ें

Tiger 3 Teaser: फिर दिखेगी टाइगर और जोया की शानदार जोड़ी, इस दिन होगा फिल्म का टीजर

Asian Games 2023: भारत ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जीता गोल्ड मेडल

Tirupati Bus Chori News: वार्षिक ब्रह्मोत्सव के बीच गंभीर चूक, तिरूमाला तिरूपति देवस्थानम की इलेक्ट्रिक बस चोरी, चोर फरार

Rahul Gandhi Visit CG: आवास न्याय सम्मेलन में शामिल होंने पहुंचे राहुल गांधी, विकास कार्यों की देंगे सौगात

Congress bjp Lok Sabha Elections 2024 DK Shivakumar Poilitics
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें