/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/lok-sabha-election-result-2024-Samajwadi-Party-gave-a-big-blow-to-BJP-in-Uttar-Pradesh-national-election-top-news-hindi-bansal-news-digital.jpeg)
Lok Sabha Election 2024 Result: उत्तर प्रदेश में राम मंदिर का मुद्दा और लोकसभा की 80 सीटें। उत्तर प्रदेश में राम मंदिर फैक्टर नहीं चला। बीजेपी की उम्मीदों को आज बड़ा झटका लगा है। रुझानों में समाजवादी पार्टी बीजेपी से आगे निकल गई है। समाजवादी पार्टी 35 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी 34 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस 7 सीटों पर आगे चल रही है। आजाद समाज पार्टी 1, राष्ट्रीय लोक दल 2 और अपना दल सोनेलाल 1 सीट पर आगे चल रही हैं।
बहुजन समाज पार्टी का नहीं खुला खाता
उत्तर प्रदेश में सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है। मायावती की पार्टी का शुरुआती रुझानों में खाता भी नहीं खुला। एग्जिट पोल में यूपी में बसपा को एक भी सीट नहीं मिलने का अनुमान लगाया गया था। इसके बाद बहराइच से बसपा प्रत्याशी डॉ. बृजेश कुमार सोनकर ने दावा किया था कि बसपा यूपी में 80 में से 79 सीटें जीत रही है। देश में बसपा सुप्रीमो मायावती के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है। उन्होंने मायावती के पीएम बनने का दावा किया था।
ये खबर भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 Result: पीएम मोदी ने TDP के चंद्रबाबू नायडू से की बात, JDU-TDP से संपर्क करने वाली थी कांग्रेस
UP का गेमचेंजर कौन ?
उत्तर प्रदेश में इस उलटफेर का गेमचेंजर बहुजन समाज पार्टी के लड़ाई से बाहर होने को माना जा रहा है। जब यूपी की जनता का बसपा से मन हट गया तो वे वोट बीजेपी की ओर शिफ्ट न होकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के पक्ष में चले गए। इसलिए सपा ने बढ़त बना ली।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us