मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा, “इन्होंने(INDIA गठबंधन) उन मुद्दों को उठाया ही नहीं है जिन पर पीएम मोदी खड़े हैं। ये मोदी विरोधी एकता है, मोदी विचार विरोधी एकता नहीं है… मुझे लगता है कि इस चुनाव में विपक्ष का सूपड़ा पूरी तरह से साफ हो जाएगा…पीएम मोदी 400 नहीं 500 पार होंगे।”
RTO घोटाले को लेकर पूर्व CM Uma Bharti ने कहा अगर सिपाही ने सैकड़ों करोड़,तो बाकी के पास कितने होंगे
भोपाल: RTO घोटाले को लेकर फिर मुखर हुईं उमा भारती, घोटाले को लेकर सरकार को किया आगाह, 'अगर सिपाही ने...