West Bengal Violence: देश में लोकसभा चुनाव 2024 के 7वें चरण के दौरान पश्चिम बंगाल में गुस्साई भीड़ ने पोलिंग बूथ पर जमकर हंगामा किया और फिर ईवीएम को तालाब में फेंक दिया। मौके पर तैनात सुरक्षाबल गुस्साई भीड़ को शांत कराने की ना कामयाब कोशिश करते रहे, लेकिन गुस्साई भीड़ ने इन उनकी एक ना सुनी और मतदान केंद्र में जमकर तोड़फोड़ भी की।
भीड़ ने EVM को पानी में फेंका
बता दें कि 1 जून को पश्चिम बंगाल की 9 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। दक्षिण 24 परगना के कुलताई में बूथ नंबर 40 और 41 की ईवीएम को भीड़ ने मिलकर तालाब में फेंक दिया गया। मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक कुछ दबंगों ने मिलकर मतदान करने आए वोटरों को धमकाया, जिससे भीड़ आक्रोशित हो गई और उन्होंने ईवीएम और वीवीपैट मशीन को पानी में फेंक दिया। बता दें कि यह घटना मतदान शुरू होते ही हो गई थी।
Violence During Final Phase Voting In Bengal, Cops Seen Chasing Crowd https://t.co/NYXNFsrnTn pic.twitter.com/ejiskOyc9Q
— NDTV News feed (@ndtvfeed) June 1, 2024
जादवपुर में दो गुट आप में भिड़े
इसके अलावा वोटिंग शुरू होने से पहले दक्षिण 24 परगना के जादवपुर में स्थित भांगड़ इलाके में भी हिंसा की घटना सामने आई है। यहां पर अचानक दो गुट आप में भिड़ गए और दोनों के बीच जमकर मारपीट शुरू होने लगी।
लड़ाई के दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर लाठी डंडे बरसाए। साथ ही यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि इस दौरान मतदान केंद्र में बम फोड़े गए थे। पूरे क्षेत्र में इस समय तनाव का माहौल बना हुआ है। जबकि पुलिस ने बम को कब्जे में ले लिया है।
सुरक्षा कर्मियों पर भी हमला
दो गुटों में लड़ाई के दौरान आरोपियों ने सुरक्षा कर्मियों पर भी हमला किया। इसके बाद स्थानीय पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने घटनास्थल पर मामले को संभाला और मतदान करने आए लोगों को शांत कराने की कोशिश की। बता दें कि अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
TMC समर्थकों ने किया हमला!
वहीं, पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान सीपीआई (एम) और आईएसएफ के कार्यकर्ताओं ने टीएमसी समर्थकों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पोलिंग बूथ पर हमला किया है। इस हमले में आईएसएफ के कई कार्यकर्ता भी जख्मी हो गए। साथ भी स्थानीय पुलिस और सुरक्षा कर्मियों ने हुड़दंग कर रहे उपद्रवियों को भगाने के लिए लाठीचार्ज भी किया था।
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 Live Update: देश में अंतिम चरण का मतदान जारी, 9 बजे तक हुई 11.31 फीसदी वोटिंग
ये भी पढ़ें- Pune Porsche Accident: बेटे की एक गलती और पूरा परिवार गया जेल, पिता-दादा के बाद अब मां भी गिरफ्तार