/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Lok-Sabha-Election-2024-5.jpg)
हाइलाइट्स
11 लोकसभा सीटों को तीन क्लस्टर में बांटा
बैठक में लोकसभा प्रत्याशियों के नाम को लेकर चर्चा
छत्तीसगढ़ में तीन संपर्क अभियान चलाएगी बीजेपी
नए चेहरों को मौका देगी बीजेपी, विधानसभा जैसा प्लान
रायपुर। Lok Sabha Election 2024: देश में इसी साल लोकसभा चुनाव है। इसी के चलते बीजेपी ने छत्तीसगढ़ राज्य में 11 सीटों पर विजय हासिल करने तैयारी तेज कर दी है।
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर रविवार 4 फरवरी 2024 को प्रदेश कार्यालय कुशशभाऊ ठाकरे परिसर में क्लस्टर की बैठक आयोजित की गई।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1754086938045284804
बता दें छत्तीसगढ़ में (Lok Sabha Election 2024) लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी सक्रिय हो गई है। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में विजयी हासिल करने 11 लोकसभा क्षेत्रों को पार्टी स्तर पर तीन क्लस्टर में बांटा है।
तीनों क्लस्टर के नेताओं को बैठक में बुलाया गया। बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिवप्रकाश और प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव और सीएम विष्णुदेव साय मौजूद थे।
नेताओं का लिया फीडबैक
क्लस्टर की बैठक में छत्तीसगढ़ की अलग-अलग (Lok Sabha Election 2024) लोकसभा क्षेत्रों का फीडबैक लिया गया। जिसमें कुछ सांसदों के अपने (Lok Sabha Election 2024) लोकसभा क्षेत्र में सक्रिय न होने को लेकर शिकायत की गई।
शिकायत संगठन महामंत्री तक पहुंची। हालांकि नेताओं ने उक्त सांसदों का खुलकर नाम नहीं बताया।
इस पर वरिष्ठ नेताओं ने साफ कहा कि आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए जुट जाएं। जो नेता एक्टिव नहीं होगा, उसे साइड लाइन कर दिया जाएगा।
वहीं बैठक में चर्चा की गई कि जिस लोकसभा में अपनी दावेदारी करने वाले नेता यदि क्षेत्र में सक्रिय नहीं है तो उन्हें टिकट नहीं दिया जाएगा। एक्टिव नेता को ही लोकसभा में टिकट दिया जाएगा।
इसी महीने होंगे प्रत्याशी घोषित
बीजेपी (Lok Sabha Election 2024) लोकसभा चुनाव में भी विधानसभा चुनाव की तरह ही अपनी नई रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी।
इसको लेकर छत्तीसगढ़ बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी है। केंद्रीय नेताओं का भी छत्तीसगढ़ दौरे होते रहे हैं।
रविवार को हुई क्लस्टर की बैठक में चर्चा की गई कि इसी माह यानी फरवरी में ही लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया जाएगा।
बता दें कि यह कुछ आरक्षित सीटों पर ही नोम घोषित होंगे। पार्टी सूत्र बता रहे हैं कि विधानसभा चुनाव में पहले प्रत्याशियों के नाम घोषित होने पर बीजेपी को फायदा हुआ है।
इसी रणनीति के साथ ही लोकसभा चुनाव में भी सरगुजा, कांकेर, बस्तर और रायगढ़ जैसी आरक्षित सीटों पर नामों का ऐलान किया जा सकता है।
https://twitter.com/BJP4CGState/status/1754044005040718282
नए चेहरों की तलाश
बीजेपी छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 की तरह ही नया प्रयोग करना चाहती है। बताया जा रहा है कि इस बार नए चेहरों पर भी बीजेपी दांव खेलेगी।
बता दें कि क्लस्टर बैठक में भी कहा है कि मौजूद बीजेपी के कुछ (Lok Sabha Election 2024) सांसदों के टिकट कट सकते हैं। इनकी जगह नए चेहरे मैदान में होंगे।
इन चेहरों पर उन्हें ही रखा जाएगा जो लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय हैं।
संबंधित खबर:Lal Krishna Advani Bharat Ratna: बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न, पीएम मोदी ने दी जानकारी
वोटरों से जुड़ने बीजेपी के तीन अभियान
(Lok Sabha Election 2024) लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के वोटरों को साधने के लिए बीजेपी ने तीन अभियान चलाने का प्लान तैयार किया है।
इस प्लान के तहत बीजेपी हर (Lok Sabha Election 2024) लोकसभा क्षेत्र के गांव-गांव में दस्तक देगी और उन्हें केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।
बीजेपी के अभियान में पहला अभियान 7 से 11 फरवरी तक गांव चलो अभियान, 1 से 22 फरवरी तक स्व सहायता समूह संपर्क योजना, 25 फरवरी से 5 मार्च तक
लाभार्थी संपर्क योजना अभियान हैं। इनके माध्यम से बीजेपी वोटरों तक पहुंचेगी। इन अभियानों को लेकर बैठक में विस्तार से चर्चा की गई।
ये हैं क्लस्टर
बता दें कि छत्तीसगढ़ की 11 (Lok Sabha Election 2024) लोकसभा सीटों को बीजेपी ने तीन क्लस्टर में बांटा है। जहां प्रभारी बनाए गए हैं।
जिसमें रायपुर क्लस्टर के लोकसभा क्षेत्र दुर्ग, राजनांदगांव, रायपुर, जांजगीर-चांपा के प्रभारी राजेश मूणत, मधुसूदन यादव, राजीव अग्रवाल हैं।
इसी तरह बिलासपुर क्लस्टर के लोकसभा क्षेत्र बिलासपुर, कोरबा, सरगुजा, रायगढ़ के प्रभारी अमर अग्रवाल, रामसेवक पैकरा, कृष्णा राय हैं। बस्तर क्लस्टर के लोकसभा क्षेत्र बस्तर, कांकेर, महासमुंद के प्रभारी अजय चंद्राकर, विक्रम उसेंडी, यशवंत जैन हैं।
राज्यसभा चुनाव की भी चर्चा
बता दें कि (Lok Sabha Election 2024) छत्तीसगढ़ में रिक्त हुई राज्यसभा सीटों पर भी चुनाव होगा है।
इसको लेकर भी शनिवार देर रात को प्रदेश चुनाव समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी राज्यसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार की गई।
बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग ने 15 राज्यों की 56 सीटों पर राज्यसभा सांसद के चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है।
राज्यसभा (Lok Sabha Election 2024) सांसद की इन रिक्त सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में एक सीट पर चुनाव होना है। जिसकों लेकर बैठक आयोजित कर रूपरेखा तैयार की गई।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें