Advertisment

Lok Sabha Election 2024: अब मणिपुर के 11 बूथों पर फिर से होंगे मतदान, कल होगा चुनाव, हिंसा के बाद लिया फैसला

Lok Sabha Election 2024:मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों पर कल पुनर्मतदान कराने की घोषणा की ।

author-image
Kalpana Madhu
Lok Sabha Election 2024: अब मणिपुर के 11 बूथों पर फिर से होंगे मतदान, कल होगा चुनाव, हिंसा के बाद लिया फैसला

Lok Sabha Election 2024: मणिपुर के Chief Electoral Officer ने भीतरी मणिपुर (Inner Manipur) लोकसभा क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों पर 22 अप्रैल को यानि कल Repoll कराने की घोषणा की।

Advertisment

मणिपुर इलेक्शन

यह फैसला चुनाव आयोग के उस निर्देश के बाद आया है जिसमें 19 अप्रैल को इन मतदान केंद्रों पर हुए मतदान को अमान्य घोषित (declared invalid) करने और नए सिरे से मतदान कराने का निर्देश दिया गया था।

19 अप्रैल को 72% हुई थी वोटिंग

बता दें कि, Manipur की दोनों लोकसभा सीट- Inner और Outer मणिपुर सीट के लिए 19 अप्रैल को मतदान हुआ था।  जहां Inner और Outer मणिपुर में 72% वोटिंग दर्ज की गई थी।

वहां चुनाव की वोटिंग के दौरान कई बूथों पर firing, EVM मशीन में तोड़फोड़ और बूथ कैप्चरिंग (booth capturing) की घटनाएं सामने आईं थी।

Advertisment

बिष्णुपुर जिले के थमनपोकपी में बूथ केंद्र पर गोलीबारी में 3 लोग घायल हो गए थे।  हालांकि, इस हमले को लेकर पुलिस ये नहीं पता लगा पाई है कि ये किसने किया था।

हिंसा की घटनाओं के कारण चुनाव आयोग ने 11 बूथों पर वोटिंग को अमान्य घोषित कर दिया था।

हिंसा और बर्बरता की शिकायतें मिलीं थी

इनर मणिपुर संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर (Returning Officer)द्वारा चुनाव अधिकारियों को सौंपी गई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि बताए गए कारणों से इन स्टेशनों पर मतदान के नतीजे सुनिश्चित नहीं किए जा सके।

Advertisment

मणिपुर में संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी, रामानंद नोंगमीकापम ने कहा कि उनके ऑफिस को विभिन्न राजनीतिक दलों से कई शिकायतें मिलीं, जिनमें Inner मणिपुर के लिए 36 और Outer मणिपुर के लिए 11 शिकायतें शामिल थीं, सभी में फिर से मतदान कराए जाने की मांग की गई थी।

तीन उम्मीदवारों ने भी हिंसा, बर्बरता और कथित कदाचार (misconduct) का हवाला देते हुए चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई।

उन्होंने कहा कि CEO का कार्यालय संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों की शिकायतों की जांच कर रहा है और जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई निर्धारित करने के लिए समीक्षा की जाएगी।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें