/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Lok-Sabha-Election.jpg)
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी एक बार फिर आमने-सामने आ गई है। दोनों पक्ष के बीच वाद-विवाद का सिलसिला अभी भी जा रही है।
सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनाम राहुल गांधी की बहस चली तो लोग भी इसपर अपनी राय देते नजर आए। अब इस मामले में नया मोड़ आया है।
दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी के साथ बहस का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है, जिसके बाद भाजपा नेता इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
राहुल गांधी बहस के लिए तैयार
कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पीएम मोदी के साथ संवाद करने का न्यौता मिला था।
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1789270273641869619
खुद राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट को साझा करते हुए लिखा 'स्वस्थ लोकतंत्र (Lok Sabha Election 2024) के लिए प्रमुख दलों का एक मंच से अपना विजन देश के समक्ष रखना एक सकारात्मक पहल होगी।
कांग्रेस इस पहल का स्वागत करती है और चर्चा का निमंत्रण स्वीकार करती है।देश प्रधानमंत्री जी से भी इस संवाद में हिस्सा लेने की अपेक्षा करता है'।
बीजेपी ने क्या कहा
राहुल गांधी का पोस्ट सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। कर्नाटक से बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कौन हैं राहुल गांधी, जिनके साथ पीएम मोदी को मंच साझा करना चाहिए?
https://twitter.com/Tejasvi_Surya/status/1789323889601806678
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी ना को कांग्रेस की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। पहले वह खुद को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित करें और कहें कि कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी भी उन्हीं की होगी।
इसके बाद ही वह पीएम मोदी के साथ बहस कर सकते हैं, लेकिन उससे पहले हम भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता को राहुल गांधी के साथ बहस के लिए भेज सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Chardham Yatra Weather: चार धाम यात्रा पर अब तक 5 श्रद्धालुओं की मौत, IMD ने किया अलर्ट जारी; पढ़ें कैसा रहेगा मौसम
ये भी पढ़ें- T20 World Cup: रोहित-हार्दिक ने बढ़ाई फैंस की टेंशन, टी20 वर्ल्ड कप जीतना कही हो ना जाए मुश्किल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें