हाइलाइट्स
-
लोकसभा चुनाव में खर्च की लिमिट हुए 95 लाख
-
उम्मीदवार दिल खोलकर कर पाएंगे खर्च
-
चुनाव आयोग को देना होगा पाई-पाई का हिसाब
Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव सात चरणों में होना है। बता दें कि अबकी बार लोकसभा चुनाव में खर्च की लिमिट 95 लाख रुपए की गई है। यानी कि उम्मीदवार दिल खोलकर खर्च कर पाएंगे। लेकिन उन्हें खर्च की गई पाई-पाई का हिसाब चुनाव आयोग को देना होगा।
Lok Sabha Chunav 2024: सोलह की मिठाई, 110 का दाल बाफला-ढोकला, जानें चुनाव प्रचार में खर्च की लिस्ट
.https://t.co/LzSdnjX6WO
.#LokSabhaElections2024 #Election2024 #campaignlimit #mpnews #madhyapradesh #expenditure pic.twitter.com/NEzMjMKyaC— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 20, 2024
इसको लेकर राजधानी भोपाल में भी खाने-पीने से लेकर टेंट, प्रिंटिंग, ग्राफिक्स, इलेक्ट्रिक सामान समेत अन्य के रेट तय कर दिए गए हैं। इसके साथ ही नेताजी को फूल माला पहनाने, स्वागत में बैंड बजाने और पटाखे फोड़ने पर भी खर्च का हिसाब देना होगा।
AC (एयर कंडिशनर), कूलर और पंखे की कीमतें भी तय
वहीं अप्रैल-मई की गर्मी से राहत दिलाने के लिए टेंट के साथ AC (एयर कंडिशनर), कूलर और पंखे की कीमतें भी तय की गई हैं। यदि पंडाल में 1 टन का AC लगाया तो 1700 रुपए और जंबो कूलर लगाने पर 850 रुपए खर्च में जुड़ेंगे।
इसके साथ ही सादा कूलर, सीलिंग फेन, आरओ वाटर कैम्पर, हरी मेट का खर्च भी कैंडिडेट्स को बताना होगा। बता दें कि विधानसभा चुनाव में जो रेट तय किए गए थे, वही रेट लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) में भी रहेंगे। हालांकि, फाइनल अप्रूवल बाकी है, लेकिन 19 मार्च को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुई मीटिंग में रेट लगभग तय कर लिए गए।
मंच पर तकिए पर भी बैठे तो जुड़ेगा खर्च
सभा के मंच पर नेताजी तकिए पर बैठने पर भी 10 रुपए जुड़ेंगे। वहीं नेताजी या समर्थकों का मुंह मीठा करना भी महंगा पड़ेगा। एक किलो स्पेशल अंजीर मिठाई के 1045 रुपए चुकाने होंगे, तो वहीं काजू कतली के 979 रुपए।
मिल्क केक के 484 रुपए देने पड़ेंगे। बर्फी मिठाई हो या बूंदी के लड्डू, को भी खर्चे में जोड़ा जाएगा। भोपाल में कुल 275 प्रकार के आइटम का किराया तय किया गया है। इसमें शुगर फ्री मिठाई के रेट सबसे ज्यादा यानी कि प्रतिकिलो 1078 रुपए की मिलेगी। जबकि ड्राइफ्रूट का गिफ्ट पैकेट 1480 रुपए में आएगा।
हेलिकॉप्टर से प्रचार पर प्रतिघंटे के हिसाब से किराया
हेलिकॉप्टर से प्रचार करने के लिए प्रतिघंटे के हिसाब से किराया देना पड़ेगा। 1+4 सीटर हेलिकॉप्टर सिंगल इंजन, 2+5 हेलिकॉप्टर डेल 407 सिंगल इंजन और 2+5 सीटर हेलिकॉप्टर अगस्ता का किराया भी फिक्स किया गया है।
इसके साथ ही प्रचार अगर वाहन, ऑटो रिक्शा, आइसर, इलेक्ट्रिक रिक्शा और फोर व्हीलर से प्रचार करेंगे तो उसके लिए भी अलग रेट तय किए गए हैं। टेंट हाउस के करीब 80 आयटम, भोजन/नाश्ते के 55, ट्रेवल्स के लिए उपयोग किए जाने 18 वाहनों का किराया भी तय किया गया है।
नाश्ता-बफे का रेट भी तय
नाश्ता, बफे के भी 4 और 5 आयटम का रेट अलग-अलग तय किये गये है। जैसे- समोसा, पोहा, जलेबी या चाय को मिलाकर नाश्ता देंगे तो उसके रेट 60 रुपए तक होंगे।
5 आयटम के रेट 80 से 100 रुपए तक प्रति प्लेट रहेंगे। लंच की बात करें तो VIP लंच, सादा, मीडियम, स्टैंडर्ड मीनू बफे, लाइट मीनू बफे, थाली के रेट तय किए गए हैं।
जैसे- दाल-बाफला की थाली के रेट-180 रुपए, वीआईपी लंच पैकेट के रेट- 180 रुपए, लंच पैकेट मीडियम के रेट- 150 रुपए, लंच पैकेट सादा के रेट- 100 रुपए देने पड़ेंगे। लाइट मीनू बफे भोजन के रेट सबसे ज्यादा 260 रुपए होंगे।
समर्थकों के लिए सब्जी-पूड़ी के इतने रेट
चुनाव समर्थकों के लिए भी सब्जी-पूड़ी के अलग-अलग रेट तय किये गए हैं। बता दें कि सभा हो या रैली, सब्जी-पूड़ी के पैकेट का चलन ज्यादा रहता है।
इस लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) में भी विधानसभा चुनाव की तरह सब्जी-पूड़ी के पैकेट बनवाए जाएंगे। जिसके रेट भी पिछले रेट के अनुसार ही रखे गए हैं।
जैसे- 6 पूड़ी, सब्जी और आचार का पैकेट 44 रुपए में मिलेगा। इसके अलावा अगर एक पूड़ी भी बढ़ जाएगी तो 46 रुपए चुकाने होंगे। 8 पूड़ी पर 53 रुपए और 10 पूड़ी पर 70 रुपए चुकाने होंगे। एक मीठा अलग से होने पर 16 रुपए और बॉक्स कराया तो 12 रुपए अलग से देने होंगे।
शुद्ध घी में बने लड्डू भी महंगे
शुद्ध घी से बने लड्डू भी महंगे पड़ेंगे। अगर बूंदी के लड्डू यदि डालडा से बने हैं, तो उनके रेट 350 रुपए प्रति किलो होंगे। वहीं, शुद्ध घी के लड्डू के 429 रुपए देने पड़ेंगे। वहीं सादा सोन पापड़ी की कीमत 225 रुपए और शुद्ध घी से बनी सोन पापड़ी की कीमत दोगुनी यानी 460 रुपए किलो मिलेगी।
मंच सजाने का भी होगा हिसाब
मंच सजाने के लिए साजो-सामान का रेट भी तय हो गया है। यह सामान टेंट की रेट लिस्ट के हिसाब से मिलेंगे। पौधे समेत गमले 30 रुपए, फ्लावर डेकोरेशन के 20 रुपए, हरी मेट के 2 रुपए वर्गफीट रेट तय है। इसके साथ ही मंच के आसपास उनके फ्लैक्स, होर्डिंग का खर्च भी बताना होगा।
अगर सभा के दौरान नेताजी को स्पेशल बुडन सोफे पर भी बैठाया तो उसके 950 रुपए चुकाने होंगे। टेबल से लेकर पंखा, कूलर, स्पेशल कूलर, टब, कुर्सी, तखत, ड्रम कवर के रेट भी फिक्स किए गए हैं।
संबंधित खबर: MP LokSabha Chunav 2024: क्या विदिशा से शिवराज को टक्कर देंगी पूर्व विंग कमांडर? जानें कौन हैं अनुमा आचार्य?
मोटी माला पहनाने के 1500 रुपए
सभा के दौरान नेताओं के स्वागत के के लिए फूल माला पहनाने का खर्च भी जुड़ेगा। अगर नेताजी को मोटी माला पहनाई जाएगी तो उसके 1500 रुपए लगेंगे। बुके के 95 से 330 रुपए तक लगेंगे। वहीं छोटी माला के 10 रुपए में मिलेगी। इसके साथ ही पटाखे के भी अलग-अलग रेट हैं।